newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi: ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने की गौरेया और पर्यावरण बचाने की अपील

PM Modi: आज के अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने गौरैया (Sparrow) का जिक्र किया, जिसके जरिए उन्होंने गौरेया समेत पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात (Mann Ki Baat) के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया। इस साल मन की बात का ये तीसरा संस्करण था और मासिक रेडियो कार्यक्रम का 75वां एपिसोड था। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम ने सबसे पहले लोगों का धन्यवाद दिया। आज के अपने कार्यक्रम में उन्होंने गौरैया (Sparrow) का जिक्र किया, जिसके जरिए उन्होंने गौरेया समेत पर्यावरण को बचाने की दिशा में प्रयास करने पर बल दिया।

Narendra Modi Global Ayurveda Festival 1

पीएम मोदी ने उन्होंने पर्यावरण और गौरेया को बचाने के लिए कुछ उदाहरण भी दिए हैं, जिनमें ऐसे लोगों के बारे में बताया गया है जो प्रकृति और गौरैया को बचाने के लिए कई बड़े प्रयास कर रहे हैं। पीएम मोदी ने लोगों से गौरैया और अन्य पक्षियों को बचाने के लिए प्रयास करने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि गर्मियां आ रही हैं और इस मौसम में हमें अपने पक्षियों की देखभाल करना नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने कहा, ”अभी कुछ दिन पहले विश्व गौरैया दिवस (World Sparrow Day) मनाया गया। कहीं इसे चकली बोलते हैं, कहीं चिमनी बोलते हैं, कहीं घान चिरिका कहा जाता है। पहले हमारे घरों की दीवारों पर, आसपास के पेड़ों पर गौरैया चहकती रहती थीं, लेकिन अब लोग गौरैया को यह कहकर याद करते हैं कि पिछली बार, बरसों पहले, गौरैया देखी थी। आज इसे बचाने के लिए हमें प्रयास करने पड़ रहे हैं।”