newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Modi In Rozgar Mela: आज और 71000 युवाओं को केंद्र सरकार की नौकरियों के नियुक्ति पत्र देंगे पीएम मोदी, विपक्ष को ऐसे दे रहे जवाब

मोदी इस तरह केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां देकर विपक्ष के बेरोजगारी दूर न करने के आरोपों का लगातार जवाब दे रहे हैं। इन नौकरियों को देने के लिए पीएमओ लगातार मॉनिटरिंग करता रहता है। सभी विभागों और मंत्रालयों से हर तीन महीने में नौकरियां देने संबंधी डेटा मंगाए जाते हैं।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर 71000 युवाओं को केंद्र सरकार की विभिन्न नौकरियों के नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। पीएमओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इन युवाओं को ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, सीनियर कमर्शियल सह टिकट क्लर्क, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, असिस्टेंट प्रोफेसर, टीचर, लाइब्रेरियन, नर्स, प्रोबेशनरी ऑफिसर्स, पीए, एमटीएस जैसे पदों पर तैनात किया जाएगा। इससे पहले पीएम मोदी ने 2022 के अक्टूबर और नवंबर में भी 71-71 हजार नियुक्ति पत्र दिए थे। मोदी ने खुद एलान किया था कि इस साल दिसंबर तक 10 लाख युवाओं को केंद्र सरकार रोजगार देगी।

modi rozgar mela
पिछले साल हुए रोजगार मेले की फाइल फोटो।

पीएमओ के मुताबिक मोदी इस मौके पर युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित भी करेंगे। पीएमओ ने कहा कि रोजगार सृजन को मुख्‍य प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला महत्‍वपूर्ण है। ये रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर भी देगा। जितने भी युवाओं को केंद्र सरकार नौकरी दे रही है, उनको कर्मयोगी प्रारंभ मॉड्यूल के जरिए खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा। कर्मयोगी प्रारंभ मॉडयूल विभिन्‍न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्‍त कर्मियों के लिए ऑनलाइन आरम्भिक पाठ्यक्रम है। इसमें सरकारी सेवकों के लिए आचार-संहिता, कार्यस्‍थल पर नैतिकता, सत्‍यनिष्‍ठा और मानव संसाधन नीतियां शामिल हैं।

pm modi

मोदी इस तरह केंद्र सरकार में 10 लाख नौकरियां देकर विपक्ष के बेरोजगारी दूर न करने के आरोपों का लगातार जवाब दे रहे हैं। इन नौकरियों को देने के लिए पीएमओ लगातार मॉनिटरिंग करता रहता है। सभी विभागों और मंत्रालयों से हर तीन महीने में नौकरियां देने संबंधी डेटा मंगाए जाते हैं। इसके अलावा खाली पदों के बारे में पीएमओ ने पहले ही सभी आंकड़े मंगा लिए हैं। अगले साल लोकसभा चुनाव हैं। ज्यादातर युवा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। ऐसे में सरकारी नौकरी के जरिए बीजेपी अपने विपक्षी दलों के सामने बड़ी लकीर खींच रही है।