newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

यूपी एसटीफ को लेकर आप नेता संजय सिंह का विवादित बयान, बताया योगी सरकार की ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’

आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार (Yogi Goverment) पर निशाना साधा है।

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने योगी सरकार (Yogi Goverment) पर निशाना साधा है। उन्होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सिर्फ ठाकुरों की सरकार चल रही है।

sanjay singh

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले मैंने योगी जी से पूछा था कि यदि राम मंदिर के भूमि पूजन में यूपी की राज्यपाल को बुलाया गया था तो देश के राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाय गया? क्या इसलिए नहीं बुलाया गया क्योंकि वे दलित हैं? जब से मैंने ये बोला है, मेरे पास पूरे प्रदेश से ढेरों फोन आ रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि योगी सरकार न केवल दलितों के खिलाफ है, बल्कि यह केवल ठाकुरों की सरकार है।

CM Yogi Adityanath

संजय सिंह ने कहा कि इनकी जो एसटीएफ है, लोग उसे स्पेशल ठाकुर फोर्स बोलते हैं। स्पेशल ठाकुर फोर्स लोगों को चुन-चुन कर मार रही है। योगी सरकार ने पूरे यूपी में जबरदस्त जातिवाद फैला दिया है जहां ठाकुरों को छोड़कर बाकी सभी जातियों के लोगों के साथ अन्याय हो रहा है।

sanjay singh2

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा कि आज प्रदेश के ब्राह्मण योगी जी से बेहद नाराज हैं। आप किसी भी ब्राह्मण से पूछ लीजिए, वो आपको योगी जी के खिलाफ अपना गुस्सा बताएगा। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा क्यों लाचार हैं? आज प्रदेश के मौर्या समाज के लोग भी योगी जी से नाराज हैं। केशव प्रसाद मौर्या जी अपने कार्यकाल में एक भी मौर्या के लिए कोई काम नहीं करवा पाए। बताइए प्रदेश में केशव प्रसाद जी ने कितने मौर्या लड़कों को नौकरी दिलवायी? आज कितने मौर्या, तेली प्रदेश में डीएम, एसपी और थानेदार हैं? केशव मौर्या का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया।