newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट घोषित करने के साथ बढ़ाई गई पेट्रोलिंग

Delhi’s IGI airport: 15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान लालकिले के आसपास सभी ऊंची बिल्डिंगों में दिल्ली पुलिस के स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मिसाइल को नष्ट करने वाले सिस्टम भी पहले से ही तैनात हैं।

नई दिल्ली। राजधानी के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट IGI को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ई-मेल के जरिए दी गई धमकी में एक पुरुष और एक महिला का बाकायदा नाम लिखते हुए इन्हें आतंकी भी बताया गया है। इसके बाद अलर्ट घोषित कर पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक धमकी देने वाले ने खुद को अल-कायदा का बताया है। ई-मेल में बताया गया है कि शैली सारा उर्फ हसीना और उसका पति करणबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल सिंगापुर से आ रहे हैं और दो-तीन दिन में एयरपोर्ट को वे उड़ा देंगे। पिछले दिनों भी इन्हीं नामों के साथ ई-मेल मिला था। इसे नॉन स्पेसिफिक करार दिया गया था। ई-मेल मिलने के बाद हालांकि संबंधित एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है। साथ ही एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल, सभी रास्तों पर चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा एयरपोर्ट के भीतर और बाहर सीआईएसएफ ने पेट्रोलिंग भी तेज कर दी है। इसी अप्रैल महीने में भी आईजीआई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। बेंगलुरु से दिल्ली आई फ्लाइट में बम होने के बारे में एक यात्री को पर्ची मिली थी। जांच में विमान में कुछ नहीं मिला था।

CISF DELHI IGI

इस बीच, 15 अगस्त के कार्यक्रम के मद्देनजर दिल्ली में पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। ड्रोन हमले रोकने के लिए डीआरडीओ के बनाए ड्रोन गन भी जगह-जगह लगाए गए हैं। एयरफोर्स मुख्यालय वायु भवन में भी विशेष ड्रोन कंट्रोल रूम बनाया गया है।

Indira Gandhi International Airport

15 अगस्त के कार्यक्रम के दौरान लालकिले के आसपास सभी ऊंची बिल्डिंगों में दिल्ली पुलिस के स्नाइपर तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मिसाइल को नष्ट करने वाले सिस्टम भी पहले से ही तैनात हैं।