newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: कोरोना ने तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में सामने आए 1,15,736 नए केस

Corona Update in India: बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,28,01,785 हो गई है। वहीं 630 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,66,177 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 8,43,473 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,17,92,135 है। 

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों ने भारत में अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दूसरी बार देश में एक दिन में एक लाख से अधिक मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 1,15,736 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 630 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,28,01,785 हो गई है। वहीं 630 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,66,177 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 8,43,473 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,17,92,135 है।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के अनुसार 06 अप्रैल तक 25,14,39,598 कोरोना टेस्ट किए जा चुके थे, इसमें से 12,08,329 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया। वहीं देश में कुल 8,70,77,474 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई गई है।