newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार सामने आए 4 लाख से ज्यादा नए मामले

Corona Update in India: शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 3,523 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर दिन कोविड-19 के रिकॉर्ड तोड़ नए मामलें सामने आ रहे है।पिछले 24 घंटे की बात करें तो, देश में 4,01,993 कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना की चपेट में आने से 3,523 लोगों ने अपनी जान गवाई है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,01,993 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 3,523 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,91,64,969 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 2,11,853 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 32,68,710 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,56,84,406 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल तक (30 अप्रैल) कोरोनावायरस के लिए कुल 28,83,37,385 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 19,45,299 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस की 27,44,485 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 15,49,89,635 हुआ।

लगातार नौ दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए। शनिवार को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना रोगियों की मौत हुई है। इन्ही 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं। वहीं महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 62,919 मामले सामने आए। एक दिन में कोरोना से 828 लोगों की मौत हो गई।