newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccination: वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की आज से शुरुआत, 18+को भी लगेगी वैक्सीन

Corona Vaccination: बता दें कि 28 अप्रैल को कोविन एप पर कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। पिछले 2 दिनों में वैक्सीन लेने के लिए लगभग 2.5 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं कई राज्यों में आज टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है, तो कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है। हर रोज अब कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो पहली बार देश में एक दिन में 4 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए और साढ़े तीन हजार से अधिक लोगों की मौत हुई। वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शनिवार को भारत में कोरोना वैक्सीनेशन ड्राइव के तीसरे चरण की शुरूआत हो गई है। इस टीकाकरण योजना के तहत देश में 18 साल से लेकर 44 साल के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।

corona vaccine

बता दें कि 28 अप्रैल को कोविन एप पर कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था। पिछले 2 दिनों में वैक्सीन लेने के लिए लगभग 2.5 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। वहीं कई राज्यों में आज टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत हो रही है, तो कई राज्यों ने हाथ खड़े कर दिए हैं।

Corona Vaccine

ज्यादातर राज्यों का कहना है कि वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन प्रक्रिया नहीं शुरू की जाएगी। जबकि केंद्र ने कहा है कि सभी राज्यों में एक करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। इन राज्यों में दिल्ली, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, आंद्र प्रदेश, महाराष्ट्र और पंजाब समेत दक्षिण भारत के भी कई राज्य शामिल हैं।