newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Flights: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, 2 साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें को हरी झंडी

International Flights: गौरतलब है कि विगत दिनों कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर विलायती पर्यटकों के भारत आने पर पाबंदी लगाने हेतु अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि कोरोना के बेकाबू होते कहर पर विराम लगाया जा सकें और हैरत की बात यह रही कि सरकार का उक्त कदम काफी हद तक सार्थक साबित हुआ था।

नई दिल्ली। हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबरी सामने आई है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर मोदी सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। दरअसल, करीब दो साल बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें को हरी झंडी मिली है। आने वाली 27 मार्च 2022 से भारत के लिए और भारत से वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। दुनिया भर में कोविड-19 के खिलाफ बढ़ते टीकाकरण को देखते हुए और सभी संबधित पक्षों के साथ विचार-विमर्श के बाद इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन दोबारा पूरी तरह बहाल करने का फैसला किया गया है।

बता दें कि देश में शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल फ्लाइट्स 23 मार्च 2020 से कोरोना महामारी के कारण निलंबित कर दी गई। भारत में इन उड़ानों पर प्रतिबंध की डेडलाइन 28 फरवरी 2022 थी। बयान के अनुसार, यह नियम 27 मार्च 2022 से लागू होगा। फिलहाल विदेशी यात्री उड़ानों पर मौजूदा प्रतिबंध 26 मार्च रात 11:59 बजे तक लागू रहेगा। एयर बबल संबंधित समझौता भी उसी अवधि तक यथानुसार लागू रहेगा।

flights

गौरतलब है कि विगत दिनों कोरोना के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर विलायती पर्यटकों के भारत आने पर पाबंदी लगाने हेतु अंतरराष्ट्रीय उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, ताकि कोरोना के बेकाबू होते कहर पर विराम लगाया जा सकें और हैरत की बात यह रही कि सरकार का उक्त कदम काफी हद तक सार्थक साबित हुआ था, लेकिन कई लोगों के लिए विलायत जाने के द्वारा बंद हो गए थे, मगर अब कोरोना के कम होते कहर कहर को ध्यान में रखते हुए सरकार की तरफ से अंतरराष्ट्रीय उड़ान को संचालित करने का फैसला किया है। अब उन सभी लोगों के लिए विदेश जाने का मार्ग प्रशस्त होगा, जो कि अब तक विदेश नहीं जा पा रहे थे।