newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: ओवैसी को मिली ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी

UP Election 2022: ओवैसी ने मीडिया से कहा कि मैं किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरे वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, बस उनकी कार के टायर पंचर हो गए थे।

नई दिल्ली। केंद्र ने शुक्रवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को राष्ट्रीय राजधानी के पास उनके काफिले पर हमले के एक दिन बाद ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र ने हैदराबाद के सांसद की सुरक्षा की समीक्षा की और उन्हें तत्काल प्रभाव से ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया। गुरुवार शाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में चुनाव प्रचार से लौट रहे एआईएमआईएम प्रमुख के काफिले पर गोलियों से हमला किया गया था। घटना दिल्ली के पास एक टोल प्लाजा पर हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शूटर हथियार छोड़कर फरार हो गए थे। वहीं इस मामले में हापुड़ पुलिस के एसपी दीपक के मुताबिक आरोपी सचिन और शुभम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

ओवैसी ने मीडिया से कहा कि मैं किठौर, मेरठ में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरे वाहन पर तीन से चार राउंड गोलियां चलाईं। हमले में कोई घायल नहीं हुआ है, बस उनकी कार के टायर पंचर हो गए थे। उन्होंने बाद में सोशल मीडिया के जरिए सभी को सूचित किया कि हम सभी सुरक्षित हैं। एआईएमआईएम प्रमुख ने 10 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तर प्रदेश चुनाव के प्रचार के दौरान मेरठ में एक जनसभा को संबोधित किया था।

Owaisi

इससे पहले गुरुवार को ओवैसी ने घटना की जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा, ”कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।”

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में राज्य में सात चरणों में होने वाले पहले चुनाव में 10 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।