newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Operation Ganga: यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के काम में वायुसेना को भी जुटने के PM मोदी के निर्देश, Indigo ने भी संभाला मोर्चा

मोदी ने कल सुबह बैठक के बाद अपने चार मंत्रियों को यूरोप के अलग-अलग देशों में जाकर भारतीयों की वापसी तेजी से कराने के निर्देश दिए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, हरदीप पुरी और वीके सिंह को इस काम में लगाया गया है।

नई दिल्ली। अब तक यूक्रेन में फंसे नागरिकों को ऑपरेशन गंगा के तहत एयर इंडिया की चार्टर उड़ानों से मोदी सरकार ला रही थी। अब इस काम को और तेजी से करने के लिए भारतीय वायुसेना के विमानों को लगाया जा रहा है। इसके अलावा निजी एयरलाइन इंडिगो के विमान भी इस ऑपरेशन में हिस्सा लेंगे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के सी-17 मालवाहक विमानों को यूरोप के देशों में भेजकर वहां से भारतीयों को निकाला जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को ऑपरेशन गंगा से जुड़ने के निर्देश दिए हैं। सी-17 विमान काफी बड़े होते हैं और इनके जरिए हर रोज ज्यादा भारतीयों को वापस लाया जा सकेगा।

वायुसेना के विमानों से भारतीयों को लाने का काम भी तेजी से हो सकेगा। साथ ही भारत से यूक्रेन को भेजी जा रही राहत सामग्री भी वहां तेजी से पहुंच सकेगी। सूत्रों के मुताबिक वायुसेना के कई सी-17 विमान आज यूक्रेन के पड़ोसी देशों तक उड़ान भर सकते हैं। रूस और यूक्रेन ने पहले ही भारत से कहा है कि भारतीयों को हर हाल में सुरक्षा दी जाएगी। भारतीयों को फिलहाल रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से भारत लाया जा रहा है। जल्दी ही पोलैंड और मोल्दोवा के रास्ते भी भारतीयों को लाने की कार्रवाई की जाएगी। पीएम मोदी ने आज सुबह वायुसेना को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

मोदी ने कल सुबह बैठक के बाद अपने चार मंत्रियों को यूरोप के अलग-अलग देशों में जाकर भारतीयों की वापसी तेजी से कराने के निर्देश दिए थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, हरदीप पुरी और वीके सिंह को इस काम में लगाया गया है। इससे पहले खबर आई थी कि सीमा पार करने में भारतीय छात्रों को दिक्कत हो रही है और कई जगह यूक्रेन के सैनिक उनसे बदसलूकी भी कर रहे हैं। यूक्रेन के हालात तेजी से बदल रहे हैं। ऐसे में मोदी सरकार अब हर हाल में तेजी से भारतीयों को वापस लाने की कोशिश में जुट गई है। यूक्रेन में युद्ध शुरू होने से पहले करीब 18000 भारतीय थे।