newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

International Yoga Day 2023: लद्दाख की खूबसूरती के बीच भारतीय सेना ने मनाया योग दिवस, देखें तस्वीरें

International Yoga Day 2023: योग के जरिए जागरूकता, शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लाभों का वर्णन किया जाता है। इस साल योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ यानि की एक विश्व एक परिवार के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है।

नई दिल्ली। योग को बढ़ावा देने के लिए हर साल 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस मनाया जाता है। इस बार नौवें इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर भारतीय सेना के जवानों ने लद्दाख की सुप्रसिद्ध पैंगोंग झील किनारे योग किया। वहीं सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने देश की राजधानी दिल्ली में छावनी में योग कर योग दिवस मनाया।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक वीडियो मैसेज के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया और कहा- ‘मैं शाम करीब साढ़े पांच बजे योज कार्यक्रम में हिंसा लूंगा। ये कार्यक्रम संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है। भारत के आह्वाहन पर यूं एक साथ 180 से ज्यादा देशों का आना ऐतिहासिक है।

जब साल 2014 में योग दिवस का प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र महासभा में आया, तो रिकॉर्ड संख्या में देशों ने मिलकर प्रस्ताव का समर्थन किया था।’ वहीं देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार के साथ कोच्चि में INS विक्रांत पर योगासन किया।

‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’

हर साल 21 जून को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 2014 में पीएम मोदी की अगुवाई में भारत ने ही की थी।

योग के जरिए जागरूकता, शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक कल्याण के लाभों का वर्णन किया जाता है। इस साल योग दिवस की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम के लिए योग’ यानि की एक विश्व एक परिवार के रूप में सभी के कल्याण के लिए योग है।

लद्दाख के अलावा भारतीय सेना के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश, सिलीगुड़ी और देश के अलग-अलग हिस्सों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया।