newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: PM मोदी की सुरक्षा के मसले पर पंजाब कांग्रेस में घमासान, बीजेपी ने भी तरेरी आंखें

मोदी की सुरक्षा में सेंध के मसले पर कल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ का बयान आया था। उन्होंने इसे पंजाबियत पर कलंक और अस्वीकार्य बताया था।

चंडीगढ़। पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मसले पर पंजाब कांग्रेस में ही घमासान मच गया है। इस मौके को सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के विरोधी जमकर उठा रहे हैं और उन्हें घेर रहे हैं। कल से लेकर आज तक ऐसे तमाम बयान आ चुके हैं, जिनसे साफ हो रहा है कि चन्नी अपने सहयोगियों से ही सुरक्षा के मसले पर घिर गए हैं। मोदी की सुरक्षा में सेंध के मसले पर कल प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस की कैंपेन कमेटी के प्रमुख सुनील जाखड़ का बयान आया था। उन्होंने इसे पंजाबियत पर कलंक और अस्वीकार्य बताया था। अब चन्नी सरकार में मंत्री राणा गुरजीत ने चन्नी से इस मसले पर चर्चा के लिए कैबिनेट बैठक की मांग कर दी है।

दूसरी ओर, जिस फिरोजपुर में मोदी की रैली थी, वहां के कांग्रेस विधायक परमिंदर पिंकी ने पूरी घटना के लिए राज्य के डीजीपी को जिम्मेदार ठहरा दिया है। पिंकी का आरोप इस मामले में भी है कि बठिंडा में पीएम के स्वागत के लिए वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को भेज दिया गया। डीजीपी, चीफ सेक्रेटरी, सीएम और दोनों डिप्टी सीएम में से कोई नहीं गया। पिंकी का कहना है कि ये सही नहीं है और राज्य सरकार को डीजीपी पर कार्रवाई करनी चाहिए। अब देखना ये है कि इस मसले पर घिरे चन्नी अपने सहयोगियों की आवाजों को शांत कैसे कराते हैं।

ashwini sharma punjab bjp

उधर, बीजेपी भी इस मामले में आंखें तरेर रही है। पंजाब के गवर्नर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात के बाद राज्य बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी ने क्लियरेंस दी और तभी पीएम मोदी का काफिला सड़क मार्ग से गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह काफिला 20 मिनट रुका रहा, उससे पता चलता है कि पंजाब सरकार किस तरह गंभीर नहीं थी। उन्होंने कहा कि गवर्नर से बीजेपी ने तुरंत पंजाब के गृह मंत्री और डीजीपी को बर्खास्त करने की मांग की है। राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग के बारे में उनका कहना था कि जनता ने पहले ही चन्नी सरकार को नकार दिया है। अब जनता ही उसे बर्खास्त भी करेगी।