newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: चुनाव बीत जाने के बाद भी पंजाब कांग्रेस में नही थम रही बगावत, एक नेता ने दूसरे नेता के खिलाफ जेहाद करने की दी चेतावनी

Punjab: ताजा मामला राजकुमार वेरका और सुनील जाखड़ के बीच शुरू हुआ है। दरअसल, पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजकुमार वेरका ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधा है। वेरका ने जाखड़ पर निशाना दलितों के मसले पर साधा। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को हर हाल में दलितों से माफी मांगनी होगी।

नई दिल्ली। पंजाब में कांग्रेस की विधानसभा चुनाव में दुर्गति तो हो ही चुकी है लेकिन वहां पार्टी के नेता अब भी आपस में लड़ने से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला राजकुमार वेरका और सुनील जाखड़ के बीच शुरू हुआ है। दरअसल, पंजाब की कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे राजकुमार वेरका ने पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ पर निशाना साधा है। वेरका ने जाखड़ पर निशाना दलितों के मसले पर साधा। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ को हर हाल में दलितों से माफी मांगनी होगी। वरना पंजाब में कांग्रेसी अपने नेता के खिलाफ ही जेहाद जैसा आंदोलन करेंगे।

rajkumar verka

पूर्व मंत्री वेरका ने पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ के इस बयान को छोटी मानसिकता बताया है। वेरका ने कहा कि जाखड़ की इंसानियत मर चुकी है। वो खुद CM नहीं बन पाए यही कारण है कि वो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वेरका ने कहा कि दलित समुदाय के खिलाफ जाखड़ ने जो कुछ भी कहा है वो सहन नहीं किया जा सकता। ऐसे में उन्हें दलित समुदाय और बाबा भीम राव अम्बेडकर की कौम से माफी मांगनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं होता है तो दलित समुदाय कांग्रेस हाईकमान को मजबूर करेगा कि वह जाखड़ को पार्टी से बाहर निकाल दें।

क्या कहा था सुनील जाखड़ ने…

हाल ही में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ द्वारा एक इंटरव्यू में दलितों के खिलाफ अपशब्द कहे थे। जाखड़ ने उन्हें नीचे से उठाकर सिर पर ना बिठाने की बात कह डाली थी। दलितों पर दिए गए बयान के बाद पार्टी के भीतर घमासान शुरू हो गया था। कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री व दलित नेता राजकुमार वेरका ने जाखड़ को उनके इस बयान के लिए मांफी मांगने के लिए कहा है। वेरका ने कहा कि जाखड़ को बाबा अम्बेडकर साहिब की कौम से माफी मांगनी होगी।

sunil jakhad

सुनील जाखड़ ने दिया शब्दों का स्पष्टीकरण

अपने बयान पर उठ रहे बवाल को देखने के बाद जाखड़ के तेवर नरम हो गए हैं। उन्होंने अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। सुनील जाखड़ ने अपने शब्दों का स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनका ये बयान किसी जाति विशेष के लिए नहीं था। बल्कि उन नेताओं के लिए था, जो कि पार्टी हाईकमान पर दबाव बनाने का काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने पार्टी हाईकमान को राजधानी दिल्ली में घूम रहे नेताओं के बारे में सचेत किया था। ये सभी कांग्रेस पार्टी पर काबिज होने की मंशा रखें हुए हैं। इन्हीं लोगों को जरूरत से जादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं है और न ही इन्हें सिर पर बिठाया जाए। इससे पार्टी के रुतबे को नुकसान पहुंचेगा।