newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना राजेंद्र गौतम को पड़ा महंगा, मंत्री पद से दिया इस्तीफा

केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने की अपील करना उन्हें महंगा पड़ गया है। उन्हें अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया है।

नई दिल्ली। केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने की अपील करना महंगा पड़ गया। उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया। बीते दिनों उन्होंने करोल बाग में अपने समर्थकों संग हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने की अपील की थी।  उनकी इस अपील के बाद बीजेपी हमलावर हो गई। दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई शुरू करने हेतु दिल्ली पुलिस का रुख किया था। इसके साथ ही उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हिंदू और हिंदुत्व का मखौल उड़ाने का आरोप लगाया था।

bjp attacks on kejriwal government over rajendra pal gautam video - केजरीवाल के मंत्री ने राम और कृष्ण की पूजा ना करने की दिलाई शपथ, आरोप लगा बरसी BJP; समझें पूरी बात

उधर, जब इस संदर्भ में राजेंद्र पाल गौतम से सवाल किया गया था तो उन्होंने ऐसी कोई भी अपील करने से साफ इनकार कर दिया था। उन्होंने दो टूक कहा कि ऐसी कोई भी अपील उनकी तरफ से नहीं की गई थी, बल्कि वो तो हर धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे अपने समर्थकों संग हिंदू देवी देवताओं की पूजा नहीं करने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन अभी तक शीर्ष नेतृत्व ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।

गुजरात चुनाव से प्रेरित है इस्तीफा 

उधर, बीजेपी ने राजेंद्र पाल गौतम के इस इस्तीफे को ड्रामा करार दिया है। बीजेपी का कहना है कि आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह इस्तीफा दिया गया है, क्योंकि सीएम केजरीवाल को अब गुजरात के चुनाव में हार का डर सता रहा है, जिसकी वजह से अब इस तरह के ड्रामे किए जा रहे हैं। वहीं, बीजेपी ने राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे को स्वीकार नहीं करने के पीछे की वजह भी जानने की कोशिश की है। उधर, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केजरीवाल अपने मंत्री राजेंद्र पाल गौतम द्वारा दिए गए बयान से खफा हैं। हालांकि, अभी तक उनकी तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया साझा नहीं की गई है। ध्यान रहे कि गुजरात दौरे के दौरान सीएम केजरीवाल ने जय श्री राम का नारा दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि उनका जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था। उनका जन्म ही कंस की औलादों का विनाश करने के लिए हुआ है।

Arvind Kejriwal minister Rajendra Pal Gautam took an oath about Hindu deities video viral - हिंदू देवताओं की नहीं करेंगे पूजा - अरविंद केजरीवाल के मंत्री की मौजूदगी में ली शपथ, भड़की

जिसके बाद बीजेपी ने केजरीवाल का झूठ पकड़ लिया और कहा इनका जन्म जन्माष्टमी के दिन नहीं हुआ है। दरअसल, बीजेपी द्वारा साझा किए गए ट्वीट के मुताबिक, केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त 1968 को हुआ और उस वर्ष जन्माष्टमी 15 अगस्त को था।  हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में आप की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया साझा नहींं की गई है।