newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अंबेडकर जयंती पर अखिलेश के विधायक इरफान ने ऐसे दी श्रद्धांजलि, भड़के यूजर्स ने सुनाई खरी-खरी

Ambedkar Jayanti 2022: एक यूजर ने लिखा, बाबा साहेब से ज्यादा माला तो विधायक जी ने पहनी है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये विधायक साहब अपने जन्मदिवस पिता जी के पैर छूने की जगह उनके कंधे पर हाथ रखते होंगे, बाबा साहेब से ज्यादा फूल माला तो इनके गले में डली हैं। थोड़ी बहुत तमीज सीखा देते अखिलेश यादव जी।

नई दिल्ली। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की गुरुवार को जयंती है। अंबेडकर ने लोगों को उनका हक दिलाने और देश के सभी नागरिकों को समान अधिकार दिलाने के लिए संविधान का निर्माण किया था। वहीं बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों ने ट्विटर के जरिए से श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी मौके पर समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी ने भी अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। इसकी फोटो भी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की। फोटो में इरफान सोलंकी डॉ. भीमराव अंबेडकर के साथ खड़े नजर आ रहे है।  लेकिन सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के बाद लोगों के निशाने पर आ गए और सपा नेता की लोगों ने जमकर खिंचाई कर डाली। आपको बता दें कि इरफान सोलंकी कानपुर की सीसामऊ सीट से विधायक हैं।

फोटो शेयर करते हुए इरफान सोलंकी ने लिखा, ”संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की 131वी जयंती पर शत शत नमन ..!” फोटो में देखा जा सकता है कि सपा नेता भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर हाथ रखकर बगल में खड़े हुए है और उनके गले में संविधान निर्माता बाबा साहेब से ज्यादा माला डाली हुई है।

लोगों ने लगाई इरफान सोलंकी की क्लास

लोगों को इरफान सोलंकी का अंदाज बिल्कुल रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोलंकी के साथ सपा प्रमुख को खरी-खरी सुना डाली। एक यूजर ने लिखा, बाबा साहेब से ज्यादा माला तो विधायक जी ने पहनी है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ये विधायक साहब अपने जन्मदिवस पिता जी के पैर छूने की जगह उनके कंधे पर हाथ रखते होंगे, बाबा साहेब से ज्यादा फूल माला तो इनके गले में डली हैं। थोड़ी बहुत तमीज सीखा देते अखिलेश यादव जी।