newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Excise Policy Scam: AAP सांसद संजय सिंह ने शराब घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया की तुलना महाराणा प्रताप से की, भड़के यूजर्स बोले- शर्म करो

नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मसले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी AAP में छिड़ी जंग अब देश के गौरव महाराणा प्रताप तक जा पहुंची है। इस कथित घोटाले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सरनेम इसकी वजह है। दरअसल, सिसोदिया के बारे में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा था।

नई दिल्ली। नई आबकारी नीति में कथित घोटाले के मसले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी AAP में छिड़ी जंग अब देश के गौरव महाराणा प्रताप तक जा पहुंची है। इस कथित घोटाले में फंसे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का सरनेम इसकी वजह है। दरअसल, सिसोदिया के बारे में शनिवार को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा था। अनुराग ठाकुर ने कहा था कि दिल्ली के डिप्टी सीएम को अपना नाम Manish की जगह अब Money Shh कर लेना चाहिए। इसी पर आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री को महाराणा प्रताप का नाम लेते हुए चेतावनी दी। हालांकि, इस पर उन्हें बीजेपी और सोशल मीडिया यूजर्स की फटकार का सामना भी करना पड़ गया।

अनुराग ठाकुर ने मनीष सिसोदिया के लिए क्या तंज कसा था, ये हम आपको ऊपर बता चुके। अब जानिए कि संजय सिंह ने क्या कहा। संजय सिंह ने अनुराग ठाकुर को टैग करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘अनुराग ठाकुर जी। कम से कम सिसोदिया वंश का इतिहास तो पढ़ लेते। मनीष सिसोदिया से लड़ाई लड़ो। उनका नाम बदलने की हैसियत किसी में नहीं है। सिसोदिया महाराणा प्रताप जी के वंशज हैं। आगे से सोच समझकर बोलना।’ इस पर दिल्ली बीजेपी के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने संजय सिंह पर पलटवार करते हुए उनको नसीहत दे दी। तजिंदर बग्गा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘एक शराब के दलाल का नाम महाराणा प्रताप से जोड़ना महाराणा प्रताप का अपमान है। महाराणा प्रताप के अपमान के लिए माफी मांगो।’

बता दें कि दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति में कथित तौर पर घोटाला हुआ है और इससे सरकारी खजाने को 144 करोड़ की चपत लगने की बात कही जा रही है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने इस मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद सीबीआई ने 18 अगस्त को मनीष सिसोदिया के घर समेत देशभर में 21 जगह छापे मारे थे। अब संजय सिंह की तरफ से जिस तरह मनीष सिसोदिया को महाराणा प्रताप से जोड़ने की कोशिश की गई, उससे सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए। यूजर्स ने किस तरह संजय सिंह को फटकार लगाई, ये आप नीचे देख सकते हैं…