newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Murder of Sidhu Musewala: सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए क्या ‘AAP’ जिम्मेदार? ट्विटर पर नेताओं समेत लोगों का भगवंत सरकार पर फूटा गुस्सा

Murder of Sidhu Musewala: हत्या के एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला की पुलिस सुरक्षा वापल ले ली थी। सुरक्षा वापस लेने के दूसरे दिन ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सूबे समेत पूरे देश में खलबली मच गई है। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी समेत बीजेपी नेता मंजिंदर सिंह सिरसा व कई आम लोग आम आदमी पार्टी को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

नई दिल्ली। पंजाब में आज हुई एक घटना से पुरे देश में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, पूरे हिंदुस्तान में लोकप्रीय गायकों में शुमार सिद्धू मूसेवाला की मानसा के गांव जवाहरके में अज्ञात हमलावरों ने गोली से फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। इन सब के बाद सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाब में काबिज आम आदमी पार्टी की सरकार पर अब कड़े सवाल खड़े किए जा रहे हैं, क्योंकि उनकी हत्या के एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला की पुलिस सुरक्षा वापल ले ली थी। सुरक्षा वापस लेने के दूसरे दिन ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या से सूबे समेत पूरे देश में खलबली मच गई है। इसी कड़ी में अब राहुल गांधी, कवि कुमार विश्वास समेत बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा व कई आम लोग आम आदमी पार्टी को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

नेताओं के साथ कई आम लोग भी सिद्धू मूसेवाला की मौत पर पंजाब की आम आदमी पार्टी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

कौन है सिद्धू मूसेवाला?

सिद्धू मूसेवाला ने कुछ साल पहले ही एंटरटेनमेंट की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन कम समय में ही उन्होंने अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर ली थी। सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू है। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की मां चरणजीत कौर मूसा गांव की सरपंच हैं। यही वजह है कि सिद्धू मूसेवाला ने सरपंच चुनाव के दौरान अपनी मां का जमकर प्रचार किया। इसके बाद ही सिद्धू मूसेवाला राजनीति में आ गए और उन्होंने पंजाब की मनसा विधानसभा से चुनाव भी लड़ा लेकिन वह हार गए। अगर बात करे सिद्धू मूसेवाला के पढ़ाई की तो उन्होंने बारहवीं सरदार चेतन सिंह सर्वहितकारी विदधा मंदिर मानसा से की। इसके बाद उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की और बाद में कनाडा से एक साल का डिप्लोमा किया।