newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: अमरिंदर सिंह का अगला ठिकाना BJP?, आज दिल्ली आ रहे हैं कैप्टन, अमित शाह और जेपी नड्डा से मिल सकते हैं

Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था तब उन्होंने कहा था कि उन्हें तीन-तीन बार दिल्ली बुलाकर उनको अपमानित किया गया। कैप्टन ने और जो भी कुछ कहा था उससे ये समझा जा सकता है कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से खासे नाराज है।

नई दिल्ली। पंजाब में शुरू हुआ सियासी बवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और ना कांग्रेस की मुसीबत खत्म हो रही है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब से इस्तीफ़ा दिया है तब से ही वे पार्टी से नाराज चल रहे हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि कैप्टन की नाराजगी मुख्यमंत्री कुर्सी जाने से कम और नवजोत सिंह सिद्धू के बढ़ते कद से ज्यादा है। हालांकि अब जो खबर सामने आ रही है वो कांग्रेस के लिए और मुसीबत साबित हो सकती है। पंजाब की राजनीति में एक नया मोड आ सकता है। दरअसल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज दिल्ली पहुंचेंगे और दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात कर सकते हैं। इतना ही नहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाक़ात कर सकते हैं। आपको बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाराजगी के बाद यही कयास लगाए जा रहे थे कि वे कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

amrinder singh
क्यों बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं?

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जब पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिया था तब उन्होंने कहा था कि उन्हें तीन-तीन बार दिल्ली बुलाकर उनको अपमानित किया गया। अमरिंदर ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर क्लास लगाई थी। कैप्टन ने और जो भी कुछ कहा था उससे ये समझा जा सकता है कि वे कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से खासे नाराज है।  इसके साथ ही कैप्टन ने इस तरफ भी इशारा कर दिया था कि उनका भी रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है। कुछ दिन पहले जब मीडिया ने उनसे बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा था तो उस वक्त भी उन्होंने सीधा जवाब नहीं था। इतना ही नहीं कुछ दिनों के बाद अमरिंदर सिंह ने गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अनुभवहीन नेता बता डाला। जिसके कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा गया और पार्टी के कई नेता राहुल-प्रियंका के समर्थन में आ गए और कैप्टन को ही नसीहत देने लगे।

amrinder singh and Sonia Gandhi
वहीं अब जब कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आ रहे हैं और गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाक़ात करने की भी खबर है तो कयास ये भी लगाये जा रहे हैं कि कैप्टन अब बीजेपी में शामिल हो जायेंगे!