newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sri Lankan President Anura Kumar Dissanayake’s India Visit : श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की भारत यात्रा से क्या चीन को लगी मिर्ची?

Sri Lankan President Anura Kumar Dissanayake’s India Visit : पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसानायके का स्वागत करते हुए कहा, हमें खुशी है कि राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए आपने भारत चुना है। आज की इस यात्रा से हमारे संबंधों में नई गति और ऊर्जा का सृजन हो रहा है। वहीं, राष्ट्रपति दिशानायके ने इस बात की प्रतिबद्धता जताई कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी ताकतों को नहीं करने देंगे।

नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके तीन दिवसीय भारत दौरे पर हैं। इस दौरान आज उनकी मुलाकात भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई। इस द्विपक्षीय वार्ता के बीच भारत और श्रीलंका के बीच एमओयू भी साइन हुए। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद दिसानायके की यह पहली विदेश यात्रा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने दिसानायके का स्वागत करते हुए अपनी पहली विदेश यात्रा के तौर पर भारत को चुनने पर खुशी जताई। वहीं राष्ट्रपति दिसानायके ने इस बात की प्रतिबद्धता जताई कि वो अपनी धरती का इस्तेमाल भारत विरोधी ताकतों को नहीं करने देंगे। संभवत: चीन को दिसानायके के इस दौरे से मिर्ची लग सकती है।

अनुरा कुमार दिसानायके ने वामपंथी पार्टियों के गठबंधन वाली नेशनल पीपल्स पावर (एनपीपी) की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव लड़ा। एनपीपी को चीन का करीबी माना जाता है। इसलिए ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि दिसानायके अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए चीन को चुनेंगे मगर उन्होंने भारत आकर चीन को चौंका दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके की गर्मजोशी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान कहा, श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके का स्वागत करते हुए कहा, हमें खुशी है कि राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए आपने भारत चुना है। आज की इस यात्रा से हमारे संबंधों में नई गति और ऊर्जा का सृजन हो रहा है।

पीएम मोदी ने श्रीलंका के विकास में भारत के योगदान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, भारत ने अब तक श्रीलंका को 5 बिलियन डॉलर की लाइन्स ऑफ क्रेडिट और ग्रांट सहायता प्रदान की है। श्रीलंका के सभी 25 जिलों में हमारा सहयोग है और हमारे प्रोजेक्ट्स का चयन सदैव पार्टनर देशों की विकास प्राथमिकताओं पर आधारित होता है। वहीं, दिसानायके ने भी भारत और श्रीलंका के संबंधों को नए आयाम पर पहुंचाने की बात कही।