newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hijab Row: भारत में अब ‘उर्दूस्तान’ की मांग पकड़ सकती है जोर, खुफिया रिपोर्ट में पाक की साजिश का खुलासा

सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर तमाम कट्टवादी और खालिस्तानी तत्व इस मामले से जुड़ सकते हैं। इसमें कहा गया है कि अब ‘उर्दूस्तान’ की मांग भी आने वाले वक्त में जोर पकड़ सकती है।

नई दिल्ली। अंग्रेजी मैगजीन ‘इंडिया टुडे’ ने एक खुफिया रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है कि हिजाब विवाद में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस SFJ के जरिए विवाद को भड़काने की कोशिश की जा रही है। मैगजीन का दावा है कि इस बारे में जारी खुफिया रिपोर्ट की कॉपी उसके पास है। इस रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआई भारत में हिजाब पर जनमत संग्रह की मांग करवाने की तैयारी कर रहा है। खुफिया ब्यूरो IB ने सभी राज्यों की पुलिस से कहा है कि इस बारे में वे चौकसी बरतें, ताकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी की चालों को नाकाम किया जा सके।

fawad chaudhry and imran khan

आईबी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए अंग्रेजी मैगजीन ने खबर दी है कि सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के कहने पर तमाम कट्टवादी और खालिस्तानी तत्व इस मामले से जुड़ सकते हैं। इसमें कहा गया है कि अब ‘उर्दूस्तान’ की मांग भी आने वाले वक्त में जोर पकड़ सकती है। शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि सिख्स फॉर जस्टिस ने भारत के मुसलमानों से हिजाब पर जनमत संग्रह की मांग रखने के लिए कहा है। साथ ही राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलाकर उर्दूस्तान बनाने की मांग उठाने के लिए भी निर्देश दिए हैं। पन्नू ने इस बारे में मुस्लिमों को उकसाने वाला वीडियो भी जारी किया है।

mea on hijab row

उधर, विदेश मंत्रालय ने हिजाब विवाद में बयान जारी किया है। उसने कहा है कि किसी भी देश को इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहिए। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ये मसला भारत का अंदरूनी है और इस बारे में सभी तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और अन्य नेताओं ने कई ट्वीट किए थे। इमरान के मुंहलगे मंत्री फवाद चौधरी ने तो पीएम मोदी के खिलाफ भी जहर उगला था। इस पर विदेश मंत्रालय ने पहले कहा था कि पाकिस्तान पहले अपने यहां का हाल सुधारे। पाकिस्तान में भारतीय मिशन के चीफ ने वहां के विदेश मंत्रालय की ओर से तलब किए जाने पर भी वहां जाकर यही बात खरी-खरी कही थी।