newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Puducherry News: क्लास में दूसरे स्थान पर आने वाली बेटी को फर्स्ट पोजीशन पर लाने के लिए मां बन गई हत्यारन, जानिए क्या है पूरा मामला?

Puducherry News: पुडुचेरी के कराईकल में 8वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र को क्लास में टॉप करने की सजा दे दी गई। इस बच्चे को अव्वल आने के लिए अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, क्लास में सेकेंड आने वाली छात्रा की माँ विक्टोरिया सहयारानी ने बच्चे से जलन भावना के चलते उसकी हत्या कर दी।

नई दिल्ली। देश के किसी भी कोने में अगर कोई बच्चा किसी क्षेत्र में अव्वल आता है तो उसे इनाम दिया जाता है। लेकिन पुडुचेरी के कराईकल में 8वीं कक्षा में पढ़ रहे एक छात्र को क्लास में टॉप करने की सजा दे दी गई। इस बच्चे को अव्वल आने के लिए अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। दरअसल, क्लास में सेकेंड आने वाली छात्रा की माँ विक्टोरिया सहयारानी ने बच्चे से जलन भावना के चलते उसकी हत्या कर दी। मृतक छात्र का नाम बाला मणिकंदन (13) था, जो नेहरू नगर के कराईकल के ‘स्टर्लाइट इंग्लिश स्कूल’ में 8वीं में पढ़ता था। उसकी कक्षा में सेकेंड आने वाली सहपाठी छात्रा की मां ने स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान मणिकंदन की कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर मार दिया।

क्या है पूरा मामला?

मृतक छात्र के पिता राजेंद्रन के अनुसार, बेटा बाला शनिवार (2 सितंबर 2022) की सुबह स्कूल के वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए स्कूल गया था। दोपहर में घर लौटने पर उसकी तबियत खराब हो गई। उसे लगातार उल्टियां आनी शुरू हो गईं। पूछने पर उसने बताया कि ‘स्कूल के गार्ड ने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी थी।’ इसके बाद बाला की बिगड़ती हुई हालत को देख कर परिजनों ने उसे कराईकल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर उसे दिया गया था। बच्चे के परिजनों द्वारा स्कूल के गार्ड से पूछताछ करने पर पता चला कि बाला की रिश्तेदार होने का दावा करने वाली एक महिला ने उसे को उसे कोल्ड ड्रिंक देने के लिए कहा था। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर उस कथित रिश्तेदार महिला की पहचान विक्टोरिया सहयारानी के रूप में की गई।

इसके बाद परिजनों ने विक्टोरिया के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता के मद्देनजर, पुलिस ने तुरत कार्यवाई करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान विक्टोरिया ने अपना सारा जुर्म कबूलते हुए बताया कि ‘बाला के टॉप करने की वजह से हर बार उसकी बेटी दूसरे स्थान पर ही रह जाती थी। इसी बात से जलन के चलते उसने बाला को जहर दे दिया। ताकि उसकी बेटी टॉप कर सके।’ पूछताछ के बाद पुलिस ने महिला को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और फिर वहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।