newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Big Conspiracy: यूपी को धमाकों से दहलाने की साजिश नाकाम, वाराणसी से विस्फोटक समेत धरा गया ISIS का आतंकी

छापों के दौरान बासित कलाम सिद्दीकी हत्थे चढ़ा है। उसके पास से काले रंग का पाउडर और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए सूत्रों के मुताबिक बासित के पास बरामद दस्तावेज आईईडी और विस्फोटक बनाने के तौर-तरीके बताने वाले हैं। वो युवाओं को भड़काकर भारत में आतंकवादी वारदात करने की तैयारी कर रहा था।

वाराणसी। यूपी के वाराणसी से राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने आईएसआईएस से जुड़े संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। बुधवार को एनआईए ने दिल्ली और वाराणसी में छापे मारे थे। इन्हें छापों के दौरान बासित कलाम सिद्दीकी हत्थे चढ़ा है। उसके पास से काले रंग का पाउडर और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए के मुताबिक बासित के पास बरामद दस्तावेज आईईडी और विस्फोटक बनाने के तौर-तरीके बताने वाले हैं। उस पर ये आरोप भी है कि वो युवाओं को भड़काकर भारत में आतंकवादी वारदात करने की तैयारी कर रहा था। एनआईए फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है।

एनआईए सूत्रों के मुताबिक बासित ने पूछताछ में माना है कि वो आईएसआईएस के लिए भारत में भर्ती कर रहा था। आतंकी संगठन के वॉयस ऑफ हिंद मॉड्यूल का बीते दिनों जांच एजेंसी ने खुलासा किया था। इस मॉड्यूल के गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में बासित के बारे में जानकारी मिली थी। जिसके बाद उसे किसी साजिश को अंजाम तक पहुंचाने की कोशिश से पहले ही दबोच लिया गया। आईएसआईएस के इस मॉड्यूल में उमर नासिर और आईएसजेके का आमिर भी थे। ये सभी आतंकी संगठन के एजेंडे का भारत में प्रचार-प्रसार करने की कोशिश कर रहे थे।

NIA

बासित के बारे में एनआईए के सूत्रों का कहना है कि वो अफगानिस्तान में अपने हैंडलर्स से संपर्क में था। वो उनके निर्देश पर ही विस्फोटक ब्लैक पाउडर बना रहा था। आईईडी बनाने के लिए घातक रसायनिक पदार्थ भी जुटाने की कोशिश में बासित सिद्दीकी जुटा था। पूछताछ में उसके और साथियों की जानकारी जुटाई जा रही है। यूपी में इससे पहले भी राजधानी लखनऊ और अन्य शहरों से तमाम आतंकी गिरफ्तार हो चुके हैं।