newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Brain Challenge: एक गुब्बारे पर लिखा हुआ है (2021), केवल तेज नजरों वाले लोग ही देख सकेंगे

Brain Challenge: यूं तो हर दिन ही ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। इन तस्वीरों में किसी चीज को बड़े ही शातिर तरीके से छिपाया जाता है जिन्हें हमें ढूंढकर निकालना होता है। आज भी हम आपके लिए गुब्बारों से भरी एक तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको (2021) लिखा हुआ ढूंढकर निकालना है।

नई दिल्ली। घर में छुप्पन-छुपाई का खेल कौन नहीं खेलना पसंद करता। बचपन में आपने भी ये खेल बहुत खेला होगा। हालांकि अब कहां ही लोगों को छुप्पन छुपाई का खेल खेलने के लिए समय मिलता है। बच्चे भी अब ज्यादातर समय मोबाइल में बिताते हैं और यही वजह है कि पुराने गेम्स भी अब ऑनलाइन रूप ले चुके हैं। पहले जो अखबारों में हम तस्वीर में छुपी हुई चीज को ढूंढने वाला खेल खेला करते थे वो अब ऑनलाइन ही हमें खेलने को मिल जाते हैं। इन्हें ऑप्टिकल इमेज (Optical image) कहा जाता है। यूं तो हर दिन ही ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाईं रहती हैं। इन तस्वीरों में किसी चीज को बड़े ही शातिर तरीके से छिपाया जाता है जिन्हें हमें ढूंढकर निकालना होता है। आज भी हम आपके लिए गुब्बारों से भरी एक तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको (2021) लिखा हुआ ढूंढकर निकालना है।

optical illusion.....

इस तस्वीर में आप काफी सारे गुब्बारे देख सकते हैं। इन गुब्बारों में 2020 लिखा हुआ है। इन सभी गुब्बारों में एक गुब्बारा ऐसा भी है जिसमें 2021 लिखा हुआ है। आपको इस 2021 लिखे हुए गुब्बारे को ही ढूंढकर निकालना है।

optical illusion..

10 सेकंड में पूरा करें चैलेंज

आपको इस ऑप्टिकल इमेज में 2021 लिखे गुब्बारे को ढूंढने के लिए महज 10 सेकंड का वक्त मिलेगा। इतने वक्त में ही आपको इस गुब्बारे को ढूंढकर निकालना है। चलिए देखिए अपनी तेज नजरों से और ढूंढकर निकालें इस 2021 लिखे गुब्बारे को…

टिक

टिक

टिक

मिला क्या?

नहीं?

क्या हुआ नहीं मिला?…अगर आपको तस्वीर में छिपा 2021 लिखा गुब्बारा नहीं मिला तो कोई बात नहीं क्योंकि ये आपकी तरह 99 फीसदी लोग भी इसे ढूंढने में असफल रहे हैं। चलिए अब ज्यादा परेशान मत होइए नीचे हमने एक तस्वीर दी है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि 2021 लिखा हुआ गुब्बारा कहां है।