newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttrakhand: एक्शन में सीएम पुष्कर धामी, भगवान बद्री विशाल के विषय में अपशब्द बोलने वाले मौलाना पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

UttraKhand: उत्तराखंड पुलिस ने देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे में देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ के ऊपर अब इस मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।

देहरादून। उत्तराखंड के भगवान बद्री विशाल मंदिर के समीप नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ तो मामले ने तुल पकड़ लिया और उत्तराखंड पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद इस मामले पर तनाव बढ़ने लगा। इस सब के एक बीच मौलाना का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। मौलाना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहनेवाला है। वह इस वीडियो में बद्रीनाथ धाम को मुस्लिम धर्म का पवित्र स्थल होने का दावा ठोंकता नजर आ रहा है। वीडियो पुराना है लेकिन अब इस बवाल के बीच इस वीडियो को जमकर शेयर किया गया। देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ इस वीडियो में साफ कहते सुने जा सकते हैं कि बद्री विशाल जहां स्थापित हैं जो हिंदुओं का पवित्र धाम बद्रीनाथ है वह हिंदुओं का नहीं मुस्लिमों का पवित्र स्थल है।

Pushkar Singh Dhami BJP

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग यूपी पुलिस और उत्तराखंड सरकार से देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। वीडियो में मौलाना अब्दुल लतीफ़ कहता है, “असली बात तो ये है कि वो बद्रीनाथ नहीं, बदरुद्दीन शाह हैं। ये मुस्लिमों का धार्मिक स्थल है, इसीलिए इसे मुस्लिमों के हवाले कर दिया जाना चाहिए। ये बद्रीनाथ नहीं हैं। नाथ लगा देने से वो हिन्दू हो गए क्या? वो बदरुद्दीन शाह हैं। तारीख़ उठा कर देखिए। इतिहास का अध्ययन कीजिए, फिर बकवास कीजिए। मुस्लिमों को उनका धार्मिक स्थल चाहिए।”


अब इस मामले पर उत्तराखंड सरकार ने संज्ञान लिया है और सीएम पुष्कर सिंह धामी इस पूरे मामले के सामने आने के बाद से एक्शन मोड में हैं। उत्तराखंड पुलिस ने देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ऐसे में देवबंदी मौलाना अब्दुल लतीफ़ के ऊपर अब इस मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।


हालांकि इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद मौलाना ने पहले ही लोगों से माफी मांग ली थी लेकिन उसकी मुसीबत अब कम होने का नाम नहीं ले रही है। आपको बता दें कि उत्तराखंड में स्थित बद्रीनाथ मंदिर मुख्यतः भगवान विष्णु को समर्पित है। संतों द्वारा वर्णित भगवान विष्णु के पवित्र 108 धामों में इसका नाम आता है। साथ ही ये जगद्गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित चार मठों में से भी एक है।

FIR की कॉपी