newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

जनेऊधारी ब्राह्मण और दत्तात्रेय गोत्र के बाद अब जम्मू में राहुल बने कश्मीरी पंडित, यूपी में हिन्दू वोटों के लिए और क्या-क्या बनेंगे अभी राहुल

Rahul Gandhi Brahman: बता दें कि यूपी में ब्राह्मण वोटों की कुल संख्या 10-12 फीसदी बताई जा रही है। ऐसे में लगभग 100 सीटें ऐसी हैं, जिनपर ब्राह्मण वोटरों का बोलबाला है। इस लिहाज से कोई भी पार्टी ब्राह्मणों को नाराज कर अपना खेल नहीं बिगड़ाना चाहती है।

नई दिल्ली। राहुल गांधी जम्मू के दो दिवसीय दौरे पर तो गए लेकिन वहां मां वैष्णों देवी के दर्शन करने के बाद जब वो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तो अपने ब्राह्मण होने की बात छेड़ दी। इसको लेकर राहुल गांधी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी कभी अपने गोत्र तो कभी जनेऊ को लेकर चर्चा में रह चुके हैं। लेकिन अब जम्मू में मंच से राहुल गांधी ने घाटी से अपना खास रिश्ता बताते हुए खुद को कश्मीरी पंडित बताया है। अब उनके इस बयान को लेकर लोगों का कहना है कि राहुल जम्मू दौरे पर उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर निशाना साध रहे हैं। और खुद को ब्राह्मण बताते हुए यूपी के ब्राह्मण वोटों पर असर दिखाना चाहते हैं। बता दें कि राहुल गांधी या कांग्रेस की कोशिश ब्राह्मणों को साधने की है। यूपी चुनाव में इन दिनों लगभग हर पार्टी ब्राह्मण वोटों के लिए मशक्कत कर रही है, ऐसे में राहुल का ये ताजा बयान भी ब्राह्मण वोट बैंक के लिए माना जा रहा है।

Rahul Gandhi Rajani patil

गौरतलब है कि, अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं यूपी में ब्राह्मण वोटों के लिए हर दल की तरफ से मारमारी चल रही है। कांग्रेस भी इस रेस में बनी रहना चाहती है और ब्राह्मण वोट बैंक पर अपना कब्जा चाहती हैं। ऐसे में राहुल का जम्मू में दिया गया यह बयान चुनाव के मद्देनजर स्टंट माना जा रहा है।

बता दें कि यूपी में ब्राह्मण वोटों की कुल संख्या 10-12 फीसदी बताई जा रही है। ऐसे में लगभग सीटें ऐसी हैं, कि जिनपर ब्राह्मण वोटरों का बोलबाला है। इस लिहाज से कोई भी पार्टी ब्राह्मणों को नाराज कर अपना खेल नहीं बिगड़ाना चाहती है।

वहीं राहुल द्वारा खुद को ब्राह्मण बताए जाने वाले बयानों पर गौर करें तो 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान राहुल गांधी को कांग्रेस ने ‘जनेऊधारी ब्राह्मण’ और ‘शिव भक्त’ बताया था। उसी दौरान कांग्रेस नेता का ‘टेंपल रन’ भी शुरू हुआ था। बवाल तो तब मचा जब राहुल गांधी ने सोमनाथ मंदिर के एंट्री रजिस्टर पर अपने नाम के आगे नॉन-हिंदू लिखा था। इसको लेकर भाजपा ने जमकर बवाल काटा था। इसी के जवाब में कांग्रेस ने सफाई देते हुए कहा कि वह सिर्फ हिंदू नहीं बल्कि ‘जनेऊधारी ब्राह्मण’ और ‘शिवभक्त’ हैं।

Rahul Gandhi Temple

इसके बाद 2018 में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी राहुल गांधी का उज्जैन जाने का कार्यक्रम था। इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी के गोत्र को लेकर सवाल उठाया था। उसी दौरान राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव थे। वहां राहुल गांधी प्रसिद्ध पुष्कर मंदिर में अपना गोत्र दत्तात्रेय बताया था। पूजा कराने वाले पुजारी ने राहुल गांधी के हवाले से बताया कि उनका गोत्र दत्तात्रेय है।