newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: ‘मोदी जी के सामने नहीं है कोई भी अपोजिशन का लीडर’, जया प्रदा ने पीएम की तारीफ करते हुए अखिलेश की लगाई क्लास

Jaya Prada: जया प्रदा ने कहा कि समाजवादी पार्टी से 2 बार सांसद रही। इसके अलावा एक राज्यसभा से सांसद रही हूं। राजनीति में कभी भी देरी नहीं होती है। मौकों को देखना होता है। जिस पार्टी में मेरा अपमान हुआ है उस पार्टी दोबारा कभी नहीं जाऊंगी और आखिरी दम तक सपा में नहीं जाऊंगी।

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की नेता जया प्रदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। वहीं उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आजम खान और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाने पर लिया। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ग का रख ध्यान रहे है। मोदी जी के सामने कोई भी अपोजिशन का लीडर नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की सोच और उनका मुकाबला करने वाला कोई नहीं है ना राहुल गांधी और ना ही प्रियंका गांधी है। इस दौरान जब मीडिया वालों ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आपने भाजपा ज्वाइन करने में देरी की।

Actress Jaya

जया प्रदा ने कहा कि समाजवादी पार्टी से 2 बार सांसद रही। इसके अलावा एक राज्यसभा से सांसद रही हूं। राजनीति में कभी भी देरी नहीं होती है। मौकों को देखना होता है। जिस पार्टी में मेरा अपमान हुआ है उस पार्टी दोबारा कभी नहीं जाऊंगी और आखिरी दम तक सपा में नहीं जाऊंगी। जयाप्रदा ने आजम खान और अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को भाई नहीं मानती हूं क्योंकि भाई का फर्ज है बहन की रक्षा करना लेकिन वो ऐसा नहीं कर सकता है और जब आजम खान के टिप्पणी कर रहे थे तो वो मजाक उड़ रहे थे। देश को कभी ऐसे लीडर नहीं चाहिए।

बता दें कि अभिनेत्री जया प्रदा आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। 3 अप्रैल 1962 में आंध्र प्रदेश में जन्मी जया प्रदा का असल नाम ललिता रानी था, जो बाद में बदलकर जया प्रदा हो गया। खास बात ये है कि जया प्रदा ने महज 13 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी और इस वक्त वह राजनीति में भी एक्टिव हैं। बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें यूपी के रामपुर से आजम खान के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारा था। लेकिन अभिनेत्री को  सपा नेता के हाथों का हार का सामना करना पड़ा था।