newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार की राजनीति में ‘भकचोन्हर’ के बाद अब ‘लबरी’ की एंट्री, लालू यादव की बेटी पर पूर्व सीएम की बहु का ठेठ हमला

लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के लिए भकचोन्हर शब्द का प्रयोग किया था। लालू के विरोधियों ने जब उनपर हमलाबोला और कहा कि उन्होंने भक्त चरण दास के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है। तब लालू प्रसाद यादव ने अपने बचाव में कहा कि भकचोन्हर शब्द का बिहार में अर्थ होता है ‘नासमझ’

नई दिल्ली। बिहार की राजनीतिक लड़ाई अब ठेठ शब्दों से लड़ने की शुरुआत हो चुकी है। लालू प्रसाद यादव तो शुरू से ही ठेठ बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनके पदचिन्हों पर अब कई लोग चलने की कोशिश में लगे हैं। ठेठ लड़ाई में प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ चुकी हैं कि लोगों को अब शब्दों की गरिमा का भी ख्याल नहीं है। तमाम शब्दों से होते हुए अब बिहार की राजनीति लड़ाई भक्चोहर से लेकर लबरी तक पहुँच गई है।

लालू यादव ने प्रदेश प्रभारी को कहा ‘भकचोन्हर’ 

दरअसल लालू प्रसाद यादव ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास के लिए भकचोन्हर शब्द का प्रयोग किया था। लालू के विरोधियों ने जब उनपर हमलाबोला और कहा कि उन्होंने भक्त चरण दास के लिए अपशब्द का प्रयोग किया है। तब लालू प्रसाद यादव ने अपने बचाव में कहा कि भकचोन्हर शब्द का बिहार में अर्थ होता है ‘नासमझ’। हालांकि अभी ये मामला शांत नहीं पड़ा था कि लालू प्रसाद यादव की बेटी को लबरी कह दिया गया है।

rohini acharya

लालू की बेटी ने बोला नितीश कुमार पर हमला 

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सिंगापुर में रहती हैं। उन्होंने अपने पिता के समर्थन में नितीश कुमार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया। जिसमें लिखा था कि जननेता लालू जी के दामन पर दाग लगाकर सत्ता की कुर्सी जिसने पायी है वर्षों सत्ता में रहने के बावजूद भी दर्जनों घोटाले का अंजाम देकर बिहार को फिसड्डी राज्य बनाकर बेशर्मी की चादर ओढ़कर दलालों की फौज बनाकर खुद के गुणगान में ही बिहार के गौरवशाली इतिहास को कलंकित करने में दिन-रात जो लगा हुआ है जनता इन सत्ता के भूखे भेड़ियों को कभी माफ नहीं करने वाली आज नहीं तो कल इनके पाप का घड़ा है भरनेवाला.।  इसी के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहु दीपा मांझी ने रोहिणी आचार्या को ‘लबरी’ कह दिया।

पूर्व सीएम की बेटी ने लालू की बेटी को कहा ‘लबरी’

रोहिणी के आरोपों का जवाब दीपा मांझी ने ठेठ भाषा में दिया। दीपा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि अरे हम्मर सिंगापुरिया महारानी,लालू चचा के दामन पर दाग कोई नहीं लगाया है,उ का है ना कि गाय-गेरू के चारा चोरी में शिवानंद तिवारी चचा के कृपा से उनको कोर्ट सजा दिया है। अब सजायाफ्ता तोहरा जननेता लग रहें हैं तो एकरा से बड दलाली का होगा। लबरी

इस तरह अब बिहार की राजनीति में ठेठ शब्दों का इस्तेमाल राजनीति में शुरू हो गया है। देखने वाली बात होगी कि आख़िरकार ये शब्दों के जरिये एक दुसरे पर प्रहार का दौर कब तक और कस स्तर तक चलता है।