newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&k- गिलानी के पोते पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, नौकरी से भी निकाला

Jammu-Kashmir- जम्मू कश्मीर में फिर से बढ़ती आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सरकार भी अब एक्शन मोड में हैं। जम्मू कश्मीर के कई नेताओं के आतंकियों के साथ शामिल होने का अंदेशा हमेशा ही रहा है।

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में फिर से बढ़ती आतंकी गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए सरकार भी अब एक्शन मोड में हैं। जम्मू कश्मीर के कई नेताओं के आतंकियों के साथ शामिल होने का अंदेशा हमेशा ही रहा है। मिल रही खबरों के अनुसार अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के पोते अनीस पर जम्मू कश्मीर सरकार ने कार्रवाई की है। आरोप लगाया गया है कि अनीस उल इस्लाम आतंकी गतिविधियों में शामिल है।

Image

आपको बता दें कि अनीस उल इस्लाम पर्यटन विभाग में रिसर्चर था। उसके आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक था। जिसके बाद SKICC ने ये कार्रवाई की है। शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रिसर्च अफसर के पद पर काम कर रहा था। जम्मू और कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट के तहत साल 2016 में उसकी नियुक्ति की गई थी।

इतना ही नहीं, इस बीच, डोडा के एक सरकारी शिक्षक फारूक अहमद बट को भी बर्खास्त कर दिया गया है। उन्हें 2005 में नियुक्त किया गया था। उनका भाई, मोहम्मद अमीन बट, एक सक्रिय आतंकवादी है। दरअसल शनिवार को एक बार फिर आतंकियों ने कश्मीर में गैर स्थानीय नागरिकों को निशाना बनाया, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गयी!