newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Viral Video: पत्रकार ने की बिहार के वायरल सोनू से बदसलूकी, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने क्लास लगाते हुए कहा- पहले इसको तमीज सिखाओ

Viral Video: दरअसल सोनू का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक पत्रकार सोनू का इंटरव्यू ले रहा है।  पत्रकार वीडियो में सोनू से उलझता दिख रहा है। सोनू पर पत्रकार के हर सवाल का जवाब दे रहा है लेकिन पत्रकार का रवैया कुछ ठीक नहीं हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल होना आम बात है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक बच्चा सोनू वायरल हुआ था। जिसने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने अपनी पढ़ाई की समस्या रखी थी और पढ़ाई के लिए मदद भी मांगी थी। बच्चे ने इस अंदाज से मदद मांगी थी कि खुद सरकार को सामने आकर मदद करने की बात कही थी। सोशल मीडिया पर सोनू का वीडियो तेजी से वायरल हो गया था। आम लोगों ने भी बच्चे की मदद के लिए सरकार से गुहार लगाई थी। अब सोनू एक बार फिर सुर्खियों में हैं।

वायरल हुआ सोनू का वीडियो

दरअसल सोनू का एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक पत्रकार सोनू का इंटरव्यू ले रहा है।  पत्रकार वीडियो में सोनू से उलझता दिख रहा है। सोनू पर पत्रकार के हर सवाल का जवाब दे रहा है लेकिन पत्रकार का रवैया कुछ ठीक नहीं हैं। पत्रकार तेज आवाज में सोनू से सवाल कर रहा है।वीडियो में पत्रकार बच्चे पर चिल्लाते हुए दिख रहा है। ये वीडियो यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर पत्रकारों की क्लास लगाते दिख रहे हैं। यूजर्स कह रहे हैं कि पत्रकार को बच्चे से बात करने का सही तरीका सीखना चाहिए।


यूजर्स ने लगाई पत्रकार को फटकार

एक यूजर ने पत्रकार को फटकार लगाते हुए कहा कि किससे, क्या और किस तरह से सवाल किया जा रहा है? ये कैसी पत्रकारिता? बच्चे को जिस तरह से धमकाया जा रहा है, आगे से वो कहीं बोलने में डरेगा, बेहद फालतू तरीका है ये। वहीं एक यूजर ने कहा-कुर्ता पायजामा पहन के नेता बन जाइये और माइक लेके पत्रकार। ये दो प्रोफेशन सारे गुंडो और सड़क छाप मवालियों ने हाइजैक कर रखा है।जो मिल जाये उसे ब्लैकमेल करना शुरू, कुछ नही तो 10-50रु मिल ही जाते हैं दिन भर के। नहीं तो फ्री में गुटखा खाने का जुगाड़ तो हो ही जाता है। ऐसे तमाम तरह के कमेंट कर यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।