newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MODI@20: गुजरात से लेकर दिल्ली तक का सफर, PM मोदी की 20 सालों की जर्नी को दिखाती है ये बुक

MODI@20: ये बुक पीएम मोदी के शासन के अद्वितीय मॉडल के कारण पिछले बीस सालों में गुजरात और भारत के मूलभूत परिवर्तन में एक निश्चित और विस्तृत अन्वेषण का प्रयास करती है। बुक का पहला लुक रूपा पब्लिकेशन ने शेयर किया है

नई दिल्ली। 5 राज्यों में से 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव की जीत का झंडा लहराने के बाद अब बीजेपी 2024 के चुनावों की तैयारी में लग चुकी है। जीत का ज्यादा दिनों तक जश्न नहीं मनाते हुए पीएम मोदी अब अपना अगला लक्ष्य साधने के लिए तैयार हैं। इसी बीच पीएम मोदी की एक बुक लॉन्च के लिए तैयार है जिसका नाम है MODI@20 ड्रीम मीट डिलीवर। ये बुक पीएम मोदी के गुजरात से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक के 20 साल के सफर को दिखाती है। ये बुक अप्रैल के मिड में रिलीज की जाएगी। फिलहाल बुक का पहला लुक सामने आया है जो काफी अट्रैक्टिव है।

pm modi live

ये बुक पीएम मोदी के शासन के अद्वितीय मॉडल के कारण पिछले बीस सालों में गुजरात और भारत के मूलभूत परिवर्तन में एक निश्चित और विस्तृत अन्वेषण का प्रयास करती है। बुक का पहला लुक रूपा पब्लिकेशन ने शेयर किया है और जानकारी देते हुए बताया कि बुक 14 अप्रैल को सामने आएगी।

इस बुक को आप ऑनलाइन अमेजन से भी खरीद पाएंगे। बुक का मार्केट प्राइज 800 रुपये रखा गया है लेकिन बुक को आप 14 अप्रैल के बाद ही खरीद पाएंगे। गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा परिणामों से ये सिद्ध हो गया कि आज भी जनता की पहली पसंद पीएम मोदी हैं। एक लीडर को तौर पर जनता पीएम मोदी को ही देखना चाहती है।