newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K Leader Gives Threat: टारगेट किलिंग कर रहे आतंकियों की भाषा बोला कश्मीर का नेता, अल्ताफ ने कहा- चाहे पूरी पुलिस लगा लो…

जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद वहां देश के सभी लोगों के लिए बसने और कारोबार करने की सुविधा सरकार ने दी है, लेकिन कश्मीर के कुछ नेता ऐसे माहौल को पचा नहीं पा रहे हैं। ऐसे ही नेता जेकेएपी के अल्ताफ बुखारी है। अल्ताफ ने घाटी में टारगेट किलिंग कर रहे आतंकियों जैसी भाषा बोली है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 370 के रद्द होने के बाद वहां देश के सभी लोगों के लिए बसने और कारोबार करने की सुविधा सरकार ने दी है, लेकिन कश्मीर के कुछ नेता ऐसे माहौल को पचा नहीं पा रहे हैं। पिछले साल आतंकियों ने कश्मीर घाटी में कई जगह कश्मीरी पंडितों के अलावा प्रवासी मजदूरों और सामान बेचने वालों की टारगेट किलिंग की थी। अब कश्मीर के एक नेता ने आतंकियों जैसी भाषा बोली है। इस नेता ने कहा है कि बाहरी लोगों को जम्मू-कश्मीर में किसी सूरत में बसने नहीं देंगे। नेता का नाम अल्ताफ बुखारी है। अल्ताफ बुखारी जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के अध्यक्ष हैं।

jkap leader altaf bukhari 2

अल्ताफ बुखारी ने रविवार को सरकार को बाकायदा चुनौती दी और कहा कि चाहे पूरी पुलिस फोर्स लगा दी जाए, लेकिन वो बाहरी लोगों को कश्मीर में बसने नहीं देंगे। अल्ताफ यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार को लगता है कि किसी को लाकर बसा देगी, तो हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। कश्मीरी पंडितों की दिक्कतों को भी अल्ताफ ने नाटक बताया और कहा कि हम ऐसे नहीं कि कहीं और जाकर इस तरह का ड्रामा करें। अल्ताफ के इस धमकीभरे बयान से साफ है कि कुछ लोग जम्मू-कश्मीर का माहौल सुधरने नहीं देना चाहते हैं।

mehbooba mufti

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद से सरकार ने देश के किसी भी हिस्से के लोगों को यहां जमीन-जायदाद खरीदने और कारोबार की छूट दी है। कश्मीर के तमाम नेता इसका विरोध करते रहे हैं। उनका कहना है कि साजिशन कश्मीर के मूल लोगों की संख्या कम करने की सरकार साजिश रच रही है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती सरकार के इस कदम के खिलाफ बहुत मुखर रही हैं। वो लगातार प्रवासियों को बसाए जाने के मुद्दे पर बयान देती रही हैं। अब अल्ताफ बुखारी जैसे नेता की तरफ से धमकीभरी भाषा में बयान देने और प्रवासियों के खिलाफ बोलने से आतंकी तत्वों को शह मिलने के आसार हैं।