newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Politics: प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को पैसे बांटने का केजरीवाल ने लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की भाजपा नेता के घर रेड डालने की अपील

Delhi Politics: केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए या उनका ट्रांसफर किया जाए।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि प्रवेश वर्मा महिलाओं को खुलेआम 1100 रुपये बांट रहे हैं, जो सीधे तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। इस मामले को लेकर केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी सौंपी और प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत छापेमारी की मांग की। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली की मंत्री आतिशी और सांसद संजय सिंह भी चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचे।

नौकरियों का झांसा देकर वोट मांगने का आरोप

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा नौकरियों का झांसा देकर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की कि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए या उनका ट्रांसफर किया जाए।

वोट के बदले नोट देने के आरोप पर आप का हमला

आप पार्टी लगातार प्रवेश वर्मा पर हमलावर रही है। पार्टी ने उन पर वोट के बदले नोट बांटने का गंभीर आरोप लगाया है। अब यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है, जिससे दिल्ली में सियासी हलचल तेज हो गई है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर सियासी घमासान बढ़ने की संभावना है।

नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं। यह सीट दिल्ली की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है। कांग्रेस ने इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है।

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को नतीजे

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को एक ही चरण में वोटिंग होगी। नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि बीजेपी को 8 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। कांग्रेस लगातार दो चुनावों से खाता खोलने में नाकाम रही है।