newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Pollution: सुप्रीम कोर्ट की तल्ख़ टिप्पणी के बाद दिल्ली सरकार ने लिए कई फैसले, फिर लग सकता है लॉकडाउन!

दिल्ली सरकार की इस हाईलेवल मीटिंग में फैसला ल‍िया गया क‍ि सोमवार से एक सप्ताह के लिए सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे ताकि बच्चों को प्रदूषित हवा में सांस न लेनी पड़े। इसके अलावा दिल्ली में 14 से 17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पर रोक लगाईं गई है।

नई दिल्ली। दिल्ली इस वक्त प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है। प्रदूषण का आलम ये है कि दिल में भी विजीविलिटी कम हो गई है। सांस से सबंधित बीमार लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में फैले प्रदूषण मामले पर सुनवाई की और कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि सिर्फ़ कोरोना से बचने के लिए नहीं बल्कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए भी लॉकडाउन लगाया जाना चाहिए!

दिल्ली के स्कूल एक हफ्ते के लिए बंद 

कोर्ट की तल्ख टिप्पणी के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आई और आनन-फानन में प्रदूषण पर एक आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर चर्चा की गई। दिल्ली सरकार की इस हाईलेवल मीटिंग में फैसला ल‍िया गया क‍ि सोमवार से एक सप्ताह के लिए सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे ताकि बच्चों को प्रदूषित हवा में सांस न लेनी पड़े। इसके अलावा दिल्ली में 14 से 17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटीज पर रोक लगाईं गई है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम

इतना ही नहीं बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्ली के सरकारी ऑफिस के कर्मचारी एक सप्‍ताह के लिए वर्क फ्रॉम होम करेंगे। सभी सरकारी दफ्त्तर बंद रहेंगे। वहीँ ये भी फैसला हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के लॉकडाउन लगाए जाने की सलाह पर भी कोर्ट के समक्ष प्रस्ताव रखेंगे कि किस तरीके से लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

देखिये वीडियो