newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल के राज्यपाल ने जिन्ना के दादा और पिता को बताया हिन्दू, ‘विवादित किताब’ के बहाने कांग्रेस और सलमान खुर्शीद पर कटाक्ष

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि भारत की पहचान राजाओं से नहीं ऋषि-मुनियों से है। उन्होंने भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने के लिए हजारों साल तक कठोर साधना की।

नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव के पहले अखिलेश यादव ने जिन्ना का ज़िक्र कर राजनीतिक भूचाल ला दिया है। बीजेपी जबरदस्त तरीके से अखिलेश यादव के इस बयान की निंदा कर रही है और अखिलेश पर हमला बोल रही है। स्थिति ये है कि जिन्ना के मुद्दे को लेकर रोज़ कोई न कोई टिप्पणी कर रहा है। आज़मगढ़ की रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने भी जिन्ना के बहाने अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। अब इस जिन्ना विवाद में केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान भी कूद पड़े हैं।

arif Moahmmad khan

‘जिन्ना के पिता भी बचपन में हिन्दू थे’

दरअसल सिगरा के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में अखिल भारतीय संत समिति और काशी विद्वत परिषद की ओर से आयोजित धर्म संसद में आरिफ मोहम्मद खान भी शामिल हुए थे। इसी दौरान सवाल-जवाब का एक सत्र चल रहा था और पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने जिन्ना को लेकर एक सवाल किया जिसके जवाब में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि मोहम्मद अली जिन्ना के दादा हिन्दू थे और जिन्ना के पिता भी बचपन में हिन्दू थे। बड़े होने के बाद उन्होंने मुस्लिम धर्म स्वीकार किया।

भारत की पहचान राजाओं से नहीं ऋषि-मुनियों से है

इतना ही नहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने आगे कहा कि भारत की पहचान राजाओं से नहीं ऋषि-मुनियों से है। उन्होंने भारतीय संस्कृति को समृद्ध करने के लिए हजारों साल तक कठोर साधना की। उसका ही प्रतिफल है कि हमारी सनातन संस्कृति दुनिया की अकेली संस्कृति है जो पूरी दुनिया को मार्ग दिखाने की क्षमता रखती है।

कांग्रेस और सलमान खुर्शीद पर कटाक्ष

सलमान खुर्शीद की किताब में हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से करने की बात आरिफ मोहम्मद खान ने कांग्रेस और सलमान खुर्शीद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सभी लोग इस बात से नाराज हैं। मैं खुश हूं क्योंकि वे बोको हरम और आईएसआईएस को नहीं मानते थे उन्होंने कम से कम अब यह तो मान लिया कि अतिवादी है, वह इतना आगे बढ़ गए मैं इतने पर ही संतुष्ट हूं, वरना वह तो 1986 में वह अतिवाद के पक्ष में खुद खड़े हुए थे।