newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी पर स्वर्ण मंदिर में दिखे खालिस्तानी झंडे

Operation Blue Star: जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें भीड़ में लोग खालिस्तानी झंडे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि, क्या पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान बनाने की मांग तेज होने लगी है?

नई दिल्ली। 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में किए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार (Operation Blue Star) की रविवार को 37वीं बरसी है। इसको देखते हुए पंजाब सरकार ने पूरे प्रदेश में सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ा दिया है। इसके अलावा सबसे खास नजर अमृतसर और स्वर्ण मंदिर पर है। बता दें कि स्वर्ण मंदिर ही वो जगह है, जहां ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम दिया गया था। बता दें कि पंजाब सरकार के पूरे इंतजाम के बीच स्वर्ण मंदिर में खालिस्तानी झंडे देखे जाने की खबर सामने आई है। इस मौके पर सिख संगठनों ने रविवार को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर दावा किया जा रहा है कि इसमें हरमंदिर साहिब खालिस्तानी अलगाववादी जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर और खालिस्तानी झंडे लहराए गए। इस खबर के बाद से राज्य सरकार द्वारा किए गए इंतजाम फेल नजर आ रहे हैं। बता दें कि ब्लू स्टार की बरसी पर राज्य में खालिस्तानी झंडे देखा जाना कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के लिए एक बड़ी चिंता बन सकती है।

Golden Temple

इस मौके की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें भीड़ में लोग खालिस्तानी झंडे को पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इसे देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि, क्या पंजाब में एक बार फिर खालिस्तान बनाने की मांग तेज होने लगी है? गौरतलब है कि ऑपरेशन ब्लूस्टार तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी द्वारा अमृतसर में हरमंदिर साहिब कॉम्प्लेक्स (स्वर्ण मंदिर) में छिपे सिख आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए एक सैन्य कार्रवाई थी।

indira gandhi

1 जून से 8 जून 1984 के बीच किए गए इस ऑपरेशन में कई लोगों की जान गई थी। वहीं स्वर्ण मंदिर भी कार्रवाई में क्षतिग्रस्त हो गया था। इस ऑपरेशन के बाद ही प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके सिख अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिससे प्रतिशोध की एक और लहर शुरू हो गई थी जिसमें लगभग 3,000 सिख मारे गए थे।