newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केरल विमान हादसा में जान गवाने वाले कैप्टन दीपक साठे के बारे में जानें, घर में पसरा मातम

एयर इंडिया विमान हादसा में पायलट और को-पायलट की भी जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वाले विमान के कप्तान दीपक वसंत साठे एयर फोर्स के टेस्ट पायलट रह चुके थे।

नई दिल्ली। केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एयर इंडिया विमान हादसा हुआ। जिसमें मरने वालों की संख्या 18 हो गई है और बढ़ने की संभावना भी है। हादसे वाली ये फ्लाइट वंदे भारत मिशन की थी।

captain Deepak Sathe

इस दुर्घटना में विमान के पायलट और को-पायलट की भी जान चली गई। हादसे में जान गंवाने वाले विमान के कप्तान दीपक वसंत साठे (58) एयर फोर्स के टेस्ट पायलट रह चुके थे। एयर फोर्स के टेस्ट पायलट बहुत सारे एयरक्राफ्ट पर टेस्ट करते हैं। पायलट ने अपनी जान गंवाते हुए 170 यात्रियों को बचाया।

सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज के डायरेक्टर एयर वायस मार्शल मनमोहन बहादुर ने ट्वीट करते हुए कहा कि दीपक साठे साथे उनके साथ टेस्ट पायलट रहेवे बहुत अनुभवि पायलट थे। उन्होंने कहा, “RIP Tester” मनमोहन बहादुर ने बताया कि टेस्ट पायलट के कॉल साइन के तहत नाम के आगे ‘टेस्टर’ लगाया जाता है।

जानकारी के मुताबिक, विमान की दोबारा लैंडिंग की गई थी। यानी पहले प्रयास में विमान लैंड नहीं हो पाई। इसके बाद पायलट ने दूसरी लैंडिंग की।लेकिन दूसरी लैंडिंग में एयर इंडिया का विमान IX-1344 एयर पोर्ट के रनवे पर फिसल गया।

air-india-Plane Crash

नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रनवे पर विजिबिलिटी कम थी। रनवे पर पानी भरा हुआ था। फिसलने के बाद विमान 35 फीट की खाई में जा गिरा। हादसे में विमान के दो टुकड़े हो गए। इस हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है।

air india captain

कैप्टन की मौत के बाद घर में पसरा मातम

पायलट कैप्टन दीपक वी. साठे की मौत के बाद उत्तर पूर्व मुंबई के पवई उपनगर में मातम पसर गया है। कैप्टन साठे पवई स्थित जलवायु बिल्डिग के निवासी थे। स्थानीय निवासियों के अनुसार, उनके परिवार में दो पुत्र हैं। एक पुत्र बेंगलुरू में रहता है, जबकि दूसरा अमेरिका में रहता है। वायुसेना के पुरस्कार विजेता एक पूर्व अधिकारी कैप्टन साठे का 30 सालों का लंबा और दुर्घटनामुक्त उड़ान रिकॉर्ड रहा है, जिसमें से लगभग 18 साल उन्होंने एयर इंडिया को दिए थे।