newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kharge Slammed On SM: लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, यूजर्स ने जमकर लगाई फटकार

कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला के मुताबिक मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही स्वतंत्रता दिवस के कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। लगातार कार्यक्रमों की वजह से वो लालकिले पर हुए समारोह में शामिल नहीं हुए। राजीव शुक्ला ने बताया कि मल्लिकर्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

नई दिल्ली। आज देश अपनी आजादी की 77वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लालकिले पर झंडारोहण किया और उसके बाद राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर लालकिले के सामने उनकी सरकार के तमाम मंत्री और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस मौके पर मौजूद दिखे, लेकिन एक कुर्सी वहां खाली रही। गणमान्य लोगों की कतार में ये कुर्सी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के लिए लगाई गई थी। लोग काफी देर तक इंतजार करते रहे कि शायद खरगे कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचेंगे, लेकिन कार्यक्रम के खत्म होने तक कांग्रेस के अध्यक्ष लालकिले नहीं पहुंचे।

kharge 123

अब कांग्रेस ने बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आखिर लालकिले पर पीएम मोदी के संबोधन के दौरान वहां क्यों मौजूद नहीं थे। कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला के मुताबिक मल्लिकार्जुन खरगे पहले ही स्वतंत्रता दिवस के कई कार्यक्रमों में व्यस्त रहे। लगातार कार्यक्रमों की वजह से वो लालकिले पर हुए समारोह में शामिल नहीं हुए। राजीव शुक्ला ने बताया कि मल्लिकर्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। हालांकि, इस मामले में कांग्रेस सवालों के घेरे में तो आती दिख ही रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने खरगे की लालकिले पर गैरमौजूदगी को लेकर सवाल खड़े किए हैं और जमकर तंज कसा है।

गुमनामी बाबा नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि 2014 से लालकिले के मंच से दूरी। अब कम से कम 5 साल और मौका नहीं है। इसलिए आदत डाल रहे हैं। वहीं, बरेंद्र नाम के यूजर ने लिखा कि रास्ते में जाम था बहुत पहुंच नहीं पाए। अगले पांच साल भी रास्ते में जाम रहेगा। मनमौजी नाम के यूजर ने तंज कसा है कि देश से पहले परिवार फिर पार्टी। शिशिर कपूर नाम के यूजर ने लिखा कि जो लालकिले पर समारोह में शामिल हुए, वो कांग्रेस के मुताबिक राक्षस हैं। खरगे जी भला उनके साथ कैसे आ सकते थे। इसी तरह और भी यूजर्स ने कांग्रेस पर जमकर टीका-टिप्पणी की है। यूजर्स ने क्या कहा, ये आप ऊपर ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में जाकर पढ़ सकते हैं।