संभल। नवंबर 2024 में हुए उपद्रव के बाद अब यूपी का संभल शहर चेहरा बदल रहा है। यूपी के संभल में विवादित जामा मस्जिद के ठीक सामने पुलिस चौकी बनकर तैयार हो रही है। इस पुलिस चौकी को तेजी से बनवाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने एक दर्जन से ज्यादा राजमिस्त्री और दर्जनों मजदूर लगा रखे हैं। इस बीच, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के इस जमीन के वक्फ होने का दावा संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने खारिज कर दिया है। संभल के डीएम का कहना है कि जो दस्तावेज दिखाए जा रहे हैं, उनकी कोई रजिस्ट्री नहीं हुई है। डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने ये भी कहा कि जमीन से संबंधित पार्टी ने उनको कोई प्रतिवेदन भी नहीं दिया है। संभल के डीएम का साफ कहना है कि जमीन सरकारी है।
संभल में कश्यप समाज ने भी एक जमीन पर प्राचीन मंदिर और पेड़ गिराए जाने का दावा करते हुए प्रशासन से उस जगह की मांग पूजा-पाठ के लिए की है। कश्यप समाज ने जिस जमीन पर पूजा का अधिकार मांगा है, वो जामा मस्जिद के सामने ही है। प्रशासन पुराने नक्शे निकालकर ये जांच कर रहा है कि पहले इस जमीन पर मंदिर था या नहीं। वहीं, संभल में प्राचीन बंद पड़े मंदिर और मिट्टी-पत्थर डालकर दबा दिए गए कुओं को प्रशासन खुलवा रहा है। डीएम का कहना है कि संभल में जितने भी प्राचीन स्थल हैं, उनको तलाशकर जीर्णोद्धार कराया जाएगा। इसी कड़ी में रानी की बावड़ी भी खोदाई में निकली है। इसे साफ कराया जा रहा है। कुल मिलाकर नए साल में दशकों से दबा संभल का इतिहास फिर पूरी तरह सामने आने के आसार दिख रहे हैं।
संभल में 24 नवंबर 2024 को जमकर उपद्रव हुआ था। उस दिन सुबह कोर्ट के आदेश पर जामा मस्जिद का दूसरी बार सर्वे चल रहा था। सर्वे के दौरान ही सैकड़ों उपद्रवी जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए थे और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर गाड़ियों में आग लगा दी थी। उपद्रवियों ने फायरिंग भी की थी। जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान में बने कारतूस इस्तेमाल किए गए थे। इस फायरिंग से 4 लोगों की जान गई थी। बाद में जांच के दौरान जामा मस्जिद के आसपास से विदेश में बने कारतूस के खोखे बरामद किए गए थे। पुलिस इस जांच में जुटी है कि विदेशी कारतूस किस तरह उपद्रवियों तक पहुंचे। फिलहाल हिंसा के संबंध में 3 महिलाओं समेत 50 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक उपद्रवी दिल्ली के उस बटला हाउस इलाके से गिरफ्तार हुआ है, जहां कई साल पहले दिल्ली पुलिस ने आतंकियों को मार गिराया था।