newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Board 10th And 12th Results: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के नतीजे जल्द घोषित होंगे, जानिए अपना रिजल्ट आप कहां देख सकेंगे

UP Board 10th And 12th Results: 2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। इन दोनों परीक्षा में 55 लाख के करीब छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। परीक्षा के साथ ही साथ मूल्यांकन का काम भी शुरू करा दिया गया था। अब 25 अप्रैल से पहले नतीजे आने की उम्मीद है।

प्रयागराज। बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट तमाम राज्यों में जारी हो चुके हैं। यूपी में 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने हैं। मीडिया की खबरों के मुताबिक यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद इसी महीने 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट जारी कर देगा। पहले ही ये जानकारी आ चुकी है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट एक साथ ही जारी करेगा। पहले दोनों कक्षाओं के रिजल्ट अलग-अलग जारी किए जाते थे। पिछले कुछ साल से एक साथ ही रिजल्ट जारी करने का काम शुरू हुआ है।

जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड के रिजल्ट 25 अप्रैल से पहले जारी करने की तैयारी है। पिछले साल यानी 2023 में यूपी बोर्ड ने 15 अप्रैल को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे। यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन करा लिया है। बताया जा रहा है कि रिजल्ट तैयार किया जा रहा है और इस काम के पूरा होने के साथ ही यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। अगर आपके बच्चे ने यूपी बोर्ड की 10वीं या 12वीं की परीक्षा दी है, तो उसका रिजल्ट आप results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं।

2024 में यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थीं। इन दोनों परीक्षा में 55 लाख के करीब छात्र-छात्रा शामिल हुए थे। परीक्षा के साथ ही साथ मूल्यांकन का काम भी शुरू करा दिया गया था। जबकि, पहले यूपी बोर्ड परीक्षा खत्म होने के बाद मूल्यांकन का काम कराता था। ऐसे में रिजल्ट जारी होने में वक्त लगता था। यूपी में 2017 में बीजेपी की सरकार आने के बाद से परीक्षा में नकल तो बंद हुई ही है, साथ ही तेजी से 10वीं और 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कराने और रिजल्ट जारी करने का काम शुरू हुआ है। इससे छात्रों को काफी फायदा भी हुआ है। अन्य शिक्षण संस्थानों में एडमिशन लेने के लिए उनको काफी वक्त भी मिल जाता है।