newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब झांसी रेलवे स्टेशन ‘वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा, सरकार के इस कदम का कभी ‘आप’ ने किया था विरोध

Jhansi railway station : बता दें कि योगी सरकार के इस कदम की मुखालफत करते हुए आम आदमी पार्टी से जुड़ी अर्चना सिंह ने बताया था कि हम इसका विरोध करेंगे। यह सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है। बस नामकरण और नाम बदलने का काम ही कर रही है।

नई दिल्ली। कुछ भी कह लीजिए। कोई कितना भी विरोध कर लें। नारे लगा लें। अपने प्रतिरोध और रोष को जगजाहिर कर लें, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक स्थलों का नामकरण व नए नाम बदलने का सिलसिला जारी है। सूबे की योगी सरकार का अपना मानना है कि ऐसा करने से देश की मूल संस्कृति को बहाल करने की दिशा में मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। इसी कड़ी में कालांतर में योगी सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदलकर अपनी झोली में कभी प्रशंसा तो कभी आलोचनाएं लीं।

अब इसी कड़ी में खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया है। अब झांसी रेलवे स्टेशन लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। विगत दिनों प्रदेश सरकार की तरफ से इस संदर्भ में गृह मंत्रालय को प्रस्ताव भेजा गया, जिस पर अब सहमित जताते हुए उक्त रेलवे स्टेशन का नाम परिवर्तित कर दिया है। शायद आपको याद हो कि जब प्रदेश सरकार की तरफ से उक्त रेलवे स्टेशन के नाम बदलने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था, तो आम आमदी पार्टी ने इसका विरोध किया था। आप का कहना था कि प्रदेश सरकार ने विकास से संबंधित कामों पर ध्यान देने के बजाए नाम बदलने जैसी गतिविधियों में जुटकर जनमानस के हितों को तवज्जो नहीं दे रही है।

झांसी रेलवे स्टेशन

बता दें कि योगी सरकार के इस कदम की मुखालफत करते हुए आम आदमी पार्टी से जुड़ी अर्चना सिंह ने बताया था कि हम इसका विरोध करेंगे। यह सरकार जनहित में कोई काम नहीं कर रही है। बस नामकरण और नाम बदलने का काम ही कर रही है। विदित हो कि कालांतर में भी प्रदेश सरकार की तरफ से कई ऐतिहासिक स्थलों के नामों में तब्दिली लाई गई है, लेकिन झांसी के स्थानीय लोगों ने सरकार के इस पहल का स्वागत किया था। उन्होंने कहा था कि ये अच्छा रहेगा कि अब  झांसी रेलवे स्टेशन प्रख्यात वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से जाना जाए।