newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Deep Siddhu: भड़काऊ भाषण, लालकिला हिंसा, इन वजहोंं से चर्चा में रहे दीप सिद्धू की जिंदगी की ये हैं अनसुनी बातें

Deep Siddhu: किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। सोशल मीडिया पर दिए भड़काऊ भाषणों के जरिए दीप चर्चा में आए। किसान संगठनों के मंच से भी उनके भड़काऊ भाषण काफी वायरल हुए थे।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन के दौरान चर्चा में आए पंजाब के मशहूर एक्टर-सिंगर दीप सिद्धू की मंगलवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। एक्टर की मौत की खबर से पंजाबी सिनेमाजगत में शोक की लहर छा गई। दीप सिद्धू एक्टर के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। बता दें कि, दीप सिद्धू मूलरूप से मुक्तसर साहिब के गांव उदयकरण के रहने वाले थे। अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी। पंजाबी फिल्म ‘जोरा 10 नंबरिया’ में एक्टिंग के बाद दीप सिद्दू चर्चा में आए थे। ये फिल्म दो भागों में रिलीज हुई थी। दीप सिद्धू फिल्म के तीसरे पार्ट का भी हिस्सा बनने वाले थे।

मॉडलिंग से हुई फिल्मी करियर की शुरुआत

दीप सिद्धू ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। वो किंगफिशर मॉडल हंट के विजेता रह चुके थे। मिस्टर इंडिया कांटेस्ट में दीप सिद्धू ने मिस्टर पर्सनेलिटी का खिताब भी हासिल किया था। साल 2015 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘रमता जोगी’ से दीप ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। हालांकि 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘जोरा 10 नंबरिया’ से दीप सिद्धू मशहूर हुए थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deep Sidhu (@deepsidhu.official)

किसान आंदोलन से चर्चा में आए दीप सिद्धू

किसान आंदोलन के दौरान दीप सिद्धू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। सोशल मीडिया पर दिए भड़काऊ भाषणों के जरिए दीप चर्चा में आए। किसान संगठनों के मंच से भी उनके भड़काऊ भाषण काफी वायरल हुए थे। 26 जनवरी को हुई लाल किला हिंसा में दीप सिद्धू मुख्य आरोपी करार दिए गए थे। इस मामले में उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। हालांकि बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे। उनके खिलाफ लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराने और हिंसा भड़काने के आरोप लगे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deep Sidhu (@deepsidhu.official)

KMP पर हुआ हादसा

मंगलवार रात साढ़े 9 बजे के करीब कुंडली-मानेसर एक्सप्रेसवे पर दीप सिद्धू की कार हादसे का शिकार हो गई थी। जहां मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वहीं गाड़ी में मौजूद उनकी दोस्त को गंभीर चोटें आई हैं।