newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: जानिए गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हो रहा है, ‘#Welcome in BJP Gulam Nabi Azad’

Congress: गुलाम के अगले कदम को लेकर तरह-तरह की जानकारियां प्रकाश में आ रही हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि वे अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वे भी कपिल सिब्बल की राह पकड़ते किसी दूसरे दल का दामन थाम सकते हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब वे कांग्रेस को इससे भी तगड़ा गच्चा देने वाले हैं, लेकिन इस बीच गौर करने वाली बात है कि ट्विटर अब उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं।

नई दिल्ली। वैसे तो अब कांग्रेस पार्टी को रोजाना कोई ना कोई झटका लगता ही रहता है। कभी किसी दिग्गज नेता के इस्तीफे के रूप में तो कभी किसी नेता के बयान के रूप में। लेकिन जब गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के तमाम पदों से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया, तो उस वक्त कांग्रेस में तूफान आ गया। किसी को भी समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि गुलाम नबी आजाद ने एकाएक ऐसा कदम उठा लिया। हालांकि, सूत्रों की मानें तो वे पार्टी नेतृत्व से पिछले कई दिनों से नाराज चल रहे थे। कथित तौर पर पार्टी नेतृत्व ने उन्हें कई मौकों पर हाशिए पर भी खड़ा कर दिया जिसकी टिस उनके दिल में भी दिखी। बता दें कि गुलाम ने अब कांग्रेस की अंतरिम अध्य़क्ष सोनिया गांधी को पांच पन्नों का इस्तीफा सौंप दिया है, जिसमें उन्होंने अपने इस्तीफे की वजह के साथ-साथ राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राहुल गांधी को एक अपरिपक्व नेता करार दिया है।

उन्होंने अपने पत्र में कई ऐसे प्रसंगों का उल्लेख किया है, जिससे राहुल गांधी एक अपरिपक्व नेता के रूप में पुष्ट होते हैं। उधर, कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के बाद तत्काल प्रतिकिया देकर उनके कदम को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। बता दें कि कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने से पहले गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर के अध्य़क्ष पद से भी इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, सोनिया गांधी चाहती थीं कि जम्मृ-कश्मीर का आगामी विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाए, लेकिन गहलोत ने इस पर अपनी सहमति व्यक्त करने से पहले ही पार्टी नेतृव को इस्तीफा सौंप दिया, जिससे यह साफ जाहिर हो चुका था कि वे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से खफा हैं। हालांकि, कथित तौर पर उन्हें मनाने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन उनके इस्तीफे ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि गांधी परिवार गुलाम नबी आजाद को मनाने में नाकाम रहा है। अब ऐसे में लोगों के बीच में इस बात को जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी है कि आखिर उनका अगला कदम क्या होता है।

बता दें कि गुलाम के अगले कदम को लेकर तरह-तरह की जानकारियां प्रकाश में आ रही हैं। जहां कुछ लोगों का कहना है कि वे अपनी अलग पार्टी बना सकते हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि वे भी कपिल सिब्बल की राह पकड़ते किसी दूसरे दल का दामन थाम सकते हैं, जिससे यह साफ जाहिर होता है कि अब वे कांग्रेस को इससे भी तगड़ा गच्चा देने वाले हैं, लेकिन इस बीच गौर करने वाली बात है कि ट्विटर अब उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। दरअसल, अभी गुलाम नबी आजाद वेलमक इन बीजेपी ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर की दुनिया में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर तो कई लोग खुलकर उन्हें बीजेपी का दामन थामनेके लिए आमंत्रित भी कर रहे हैं। आइए हम आपको कुछ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे पोस्ट दिखाते हैं।

बहरहाल, ये तो रही सोशल मीडिया पर चर्चाएं लेकिन आगामी दिनों में उनका अगला कदम क्या रहता है । इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। तब के लिए आप देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए आप पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम