newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आतंकियों से घरवालों ने कहा कि सेरेंडर कर दो, नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने किया ये हाल

इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया थ। सूत्रों के मुताबिक वामपोरा इलाके में कम से कम दो आतंकी छिपे हुए थे, जो किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों के एक ऑपरेशन में दो आतंकी मार गिराए गए हैं। ये मुठभेड़ कुलगाम ज़िले के वानपोरा इलाके में हुई जिसमें पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि दो आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद उनको मार गिराया गया। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और CRPF की एक संयुक्त टीम ने अंजाम दिया।

Kulgam Encounter

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा..

इसको लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि, कुलगाम के वानपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच आज हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सर्च ऑपरेशन में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। बता दें कि सुरक्षाबलों को इनपुट मिला था कि दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे। अब अधिकारियों ने साफ किया है कि दोनों आतंकी हिज्बुल मुजाहिदीन के हैं। दोनों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

Kulgam Encounter pic

घरवालों ने की थी अपील

इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया थ। सूत्रों के मुताबिक वामपोरा इलाके में कम से कम दो आतंकी छिपे हुए थे, जो किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही सुरक्षाबलों ने उनका खात्मा कर दिया। इससे पहले सुरक्षाबल मुठभेड़स्थल पर आतंकियों के घरवालों को भी बुलाकर लाए थे। आतंकियों के घरवालों ने अपील की थी कि वे सेना के सामने खुद को सरेंडर कर दें। घरवालों के मनाने के बाद भी आतंकियों ने सरेंडर करने से मना कर दिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने उन्हें ढेर कर दिया।

Indian army

बता दें कि लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौरान भी घाटी में आतंकवादी घटनाएं कम नहीं हुई हैं। आतंकी सुरक्षाबलों पर हमला करने और घाटी को अशांत करने की लगातार योजना बना रहे हैं। गुरुवार को भी सुरक्षाबलों ने ऐसी ही एक आतंकी घटना को पुलवामा में नाकाम किया था।