newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-चीन विवाद पर लद्दाख से भाजपा के सांसद जाम्यांग ने दी चीन को चेतावनी

तीन दिन के दौरे पर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पैंगोंग झील किनारे पहुंचे जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने भारत-चीन में तनाव के बीच ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया।

नई दिल्ली। लद्दाख के पास भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर चल रहे तनाव पर लद्दाख से भाजपा सांसद जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने चीन को खरी-खरी सुनाते हुए दो टूक में कहा है कि हम किसी भी स्थिति में तनातनी के समर्थक नहीं हैं लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो फिर लद्दाखी पीछे भी नहीं हटेंगे।

Jamyang

तीन दिन के दौरे पर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पैंगोंग झील किनारे पहुंचे जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने भारत-चीन में तनाव के बीच ग्रामीणों का हौसला बढ़ाया। भारतीय सेना और चीन की पीएलए के बीच तनाव का केंद्र बने पैंगोंग झील से सटे गांवों में लोग सहमे हुए हैं।

पैंगोंग झील किनारे पहुंचे सांसद नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के एक ओर पाकिस्तान और दूसरी तरफ चीन। लद्दाखी लोग किसी से तनातनी नहीं चाहते, लेकिन देश की आन पर बात आई तो लद्दाखी किसी भी सूरत में देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे। अग्रिम गांवों से सांसद ने तनातनी वाले स्थानों का दूरबीन से जायजा लिया।

Laddakh MP tweet

उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व में लोगाें का भरोसा है। भारत की एक इंच भूमि भी नहीं जाने दी जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और भरोसा दिलाया गया कि उनके हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि पैंगोंग झील से सटे कुल आठ गांवों के लोग फिंगर-4 क्षेत्र में दोनों सेनाओं में तनातनी के चलते सैन्य जमावड़े को करीब से देख रहे हैं।