newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Lalu Yadav Critical: लालू यादव की हालत बेहद गंभीर, बेटे तेजस्वी के मुताबिक तीन जगह फ्रैकचर, शरीर में भी हरकत नहीं

लालू यादव कुछ दिन पहले पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके कंधे समेत शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था। तेजस्वी ने बीते दिनों कहा था कि बेहतर इलाज के लिए अपने पिता को वो सिंगापुर भी ले जा सकते हैं, लेकिन बुधवार को वो लालू को दिल्ली ले आए।

नई दिल्ली। आरजेडी के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की हालत गंभीर है। उनको बुधवार देर रात पटना से एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली लाया गया था। लालू को एम्स में आईसीयू में रखा गया है। लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव के मुताबिक यहां चेकअप के बाद इलाज शुरू होगा। अभी उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही है। तेजस्वी अपने पिता की इस हालत को देखकर काफी विचलित दिखाई दिए। वहीं, लालू की पत्नी राबड़ी देवी ने कहा कि लोग दुआ करें कि उनके पति स्वस्थ हो जाएं। लालू को पहले से ही शुगर और किडनी की बीमारी है।

lalu yadav and hemant soren in delhi airport

लालू यादव कुछ दिन पहले पटना में राबड़ी देवी के सरकारी आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इससे उनके कंधे समेत शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हो गया था। तेजस्वी ने बीते दिनों कहा था कि बेहतर इलाज के लिए अपने पिता को वो सिंगापुर भी ले जा सकते हैं, लेकिन बुधवार को वो लालू को दिल्ली ले आए। तेजस्वी ने बताया कि पिताजी को काफी दवाइयां दी गईं। उसकी वजह से भी हालात खराब हुए। उन्होंने कहा कि हार्ट और किडनी पर दी जा रही दवाइयों का असर न पड़े। इस वजह से एम्स लाकर उनका इलाज करा रहे हैं।

इस बीच, लालू का स्वास्थ्य ठीक होने की प्रार्थना भी होने लगी है। लोग मंदिरों और मस्जिदों में उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। लालू की बेटियों में से एक रोहिणी आचार्य ने अपने पिता की अस्पताल में फोटो ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने लोगों से पिता का स्वास्थ्य ठीक होने की प्रार्थना करने की अपील की है। लालू का हाल ही में किडनी ट्रांसप्लांट कराने की बात थी। उनका क्रीटेनिन 6 तक पहुंच गया था, लेकिन गिरने से फ्रैक्चर होने के कारण अब लालू के लिए फिलहाल किडनी ट्रांसप्लाट कराना संभव नहीं है।