newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi : ‘गरीबों की जमीनें छीनीं और..वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर राजस्थान में कांग्रेस और लालू पर PM मोदी का जोरदार हमला

PM Modi : वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर लालू पर निशाना साधते हुए कहा, हालत तो ये हुआ करती थी कि रेलवे भर्ती में भी बड़े स्तर पर सियासत शामिल थी, बड़े लेवल पर यहां भ्रष्टाचार किया गया। गरीबों की जमीनें छीनकर उन्हें रेलवे में नौकरी के नाम पर धोका दिया गया। उस समय ज्यादातर चीजों की अनदेखी की गई फिर चाहे वो मानव सुरक्षा को लेकर हो या रेलवे की सुरक्षा को लेकर हो। हजारों मानव रहित क्रासिंग को अपने सूरत ए हाल पर छोड़ा गया था। इससे भारी नुकसान देश को उठाना पड़ा।

जयपुर। आज पीएम मोदी ने देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है, ये ट्रेन राजस्थान के अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना होगी, ये भारत की 15वीं वंदे भारत के रूप में शुरू की गई है। राजस्थान से दिल्ली को जोड़ने वाली इस ट्रेन को पीएम मोदी ने जयपुर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और बिहार सरकार को लेकर भी पीएम मोदी ने लैंड फॉर जॉब स्कैम का जिक्र करते हुए घेरने की कोशिश की। कार्यक्रम में इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के लिए केंद्र सरकार की ओर से किए गए कामों का जिक्र किया तो वहीं अशोक गहलोत पर तंज कसने से भी नहीं चूके। पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत इन दिनों राजनीतिक आपाधापी और संकट से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी इस कार्यक्रम में आए हैं तो यह कोई छोटी मोटी बात तो नहीं है।

इसके साथ ही पीएम मोदी इस दौरान राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट और अशोक गहलोत के गुट के बीच चल रही सियासी खींचतान के बारे में बोले, उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत जी इन दिनों राजनीतिक आपाधापी से जूझ रहे हैं और संकट में फंसे हुए हैं। इसके बाद भी वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में हमारे बीच में मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अशोक गहलोत जी एक मित्र के नाते मुझ पर जो यकीन करते हैं, उसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। गौर करने वाली बात ये है कि कांग्रेस की सरकार वाले राजस्थान में इस समय सियासी संकट पैदा हो गया है। इसके पीछे हैं कांग्रेस के दो दिग्गज नेता, एक तो मुख्यमंत्री गहलोत और सचिन पायलट कांग्रेस में इन दिनों अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की जंग एक बार फिर से तेज हो गई है। सचिन पायलट ने तो मंगलवार को एक दिन का अनशन भी रखा था, जिसमें न तो कांग्रेस का हाथ नजर आया ना ही किसी कांग्रेस के नेता की तस्वीर दिखाई दी, कांग्रेस के हाईकमान के सख्ती के चलते सचिन पायलट ने भी इशारे इशारे में कांग्रेस से किनारा करना शूरू कर दिया है।

अशोक गहलोत के सामने साधा कांग्रेस पर निशाना

आपको बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन में पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव के परिवार पर लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर भी निशाना साधा, इस के साथ ही कांग्रेस को भी वो निशाने पर लेने से नहीं चूके। अभी राजस्थान में चुनावों तैयारी भी ठीक से शुरू नहीं हुई थी, कि राज्य में चुनाव से कुछ महीने पहले ही सचिन पायलट के बागी तेवरों ने एक बार फिर से अशोक गहलोत और कांग्रेस की मुश्किलों में इजाफा कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वंदे भारत के उद्घाटन के मौके पर गहलोत से कहा कि आपने तो अपने दोनों हाथों में लड्डू को पकड़ रखा है।

लालू को भी लिया आड़े हाथ

राजस्थान को वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम को लेकर लालू पर निशाना साधते हुए कहा, हालत तो ये हुआ करती थी कि रेलवे भर्ती में भी बड़े स्तर पर सियासत शामिल थी, बड़े लेवल पर यहां भ्रष्टाचार किया गया। गरीबों की जमीनें छीनकर उन्हें रेलवे में नौकरी के नाम पर धोका दिया गया। उस समय ज्यादातर चीजों की अनदेखी की गई फिर चाहे वो मानव सुरक्षा को लेकर हो या रेलवे की सुरक्षा को लेकर हो। हजारों मानव रहित क्रासिंग को अपने सूरत ए हाल पर छोड़ा गया था। इससे भारी नुकसान देश को उठाना पड़ा।