newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Data: योगी सरकार के दौर में यूपी में कम हुए अपराध, NCRB के आंकड़ों ने विपक्ष के आरोप की निकाली हवा

विपक्ष लगातार ये आरोप लगाता है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौर में कानून और व्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन विपक्ष के आरोप नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो NCRB के आंकड़ों में खोखले नजर आते हैं।

लखनऊ। विपक्ष लगातार ये आरोप लगाता है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार के दौर में कानून और व्यवस्था की हालत खराब है, लेकिन विपक्ष के आरोप नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो NCRB के आंकड़ों में खोखले नजर आते हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 से लेकर अब तक यूपी में अपराधियों के खिलाफ हुई जबरदस्त कार्रवाई की वजह से अब हालात पहले से बेहतर हुए हैं। खासकर महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों मसलन उत्पीड़न और रेप की घटनाओं में खासी कमी देखने को मिली है। ये वही यूपी है, जहां 2012 से 2017 तक आए दिन अपराध होते थे और अपराधियों की लगाम खुली हुई थी।

महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बात करें तो साल 2017 में 56011 घटनाएं हुई थीं। साल 2020 में 49385 घटनाएं ही हुईं। रेप की घटनाओं की बात करें, तो साल 2017 में जहां 4200 से ज्यादा रेप के केस यूपी में दर्ज हुए थे, वहीं 2020 में ये घटकर 2769 हो गए। हत्या के मामलों में भी काफी कमी आई है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक 2017 में यूपी में हत्या की 4324 घटनाएं हुई थीं। साल 2020 में हत्या की 3779 घटनाएं दर्ज हुईं। अगवा करने की घटनाओं की बात करें, तो साल 2017 में ऐसी 19921 घटनाएं यूपी में दर्ज की गई थीं। साल 2020 में इन घटनाओं में कमी आई और ये 12913 हुईं।

UP Police Encounter

दंगों की बात करें, तो साल 2017 में यूपी में 8990 दंगे हुए थे। जबकि, साल 2020 में दंगों की 6126 घटनाएं दर्ज की गईं। इन घटनाओं में भी यूपी पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दंगाइयों पर कड़ा वार किया। डकैती की बात करें, तो 2017 में 4089 केस हुए थे। वहीं, 2020 में 1633 डकैतियां यूपी में हुईं। वहीं, दहेज हत्या के मामलों को देखें, तो साल 2017 में यूपी में 2524 घटनाएं हुई थीं। वहीं, साल 2020 में दहेज हत्या के मामले घटकर 2274 हो गईं। हालांकि, ड्रग्स से संबंधित केस पिछले 5 साल में बढ़े हैं। साल 2017 में ड्रग्स रखने के 2871 केस दर्ज हुए थे, लेकिन 2020 में ये बढ़कर 5889 हो गए।