newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: शांतिपुर के विधायक TMC छोड़ हुए भाजपा में शामिल, मिली जान से मारने की धमकी

West Bengal: भाजपा(BJP) के इन आरोपों पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने निराधार बताते हुए इससे इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर तृणमूल के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में ममता बनर्जी के खेमे में लोगों का पलायन उनकी परेशानी की वजह बना हुआ है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में जाने का सिलसिला थम नहीं रहा। ऐसे में ममता बनर्जी को मुसीबतें बढ़ती चली जा रही हैं। वहीं टीएमसी पर बंगाल में गुंडागर्दी के भी आरोप लग रहे हैं। शुक्रवार को भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी पर आरोप लगाया कि, शांतिपुर के बागदेवीपुर और करमचापुर इलाके में विधायक अरिंदम भट्टाचार्य के खिलाफ दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे जा रहे हैं। जिसमें कहा गया है कि, विधायक ने यदि 7 दिन के अंदर क्षेत्र से पलायन नहीं किया, तो उनकी हत्या कर दी जायेगी। इस धमकी पर कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि आखिर ये कैसी कानून व्यवस्था है?

Amit Shah Mamta Banerjee

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-

उन्होंने शुक्रवार को एक ट्वीट में लिखा कि, “बंगाल में किस तरह का लोकतंत्र चल रहा है ये उसी का एक नमूना है! शांतिपुर नादिया की दीवारों पर विधायक श्री अरिंदम भट्टाचार्य को खुली धमकी लिखी है ‘7 दिन में शांतिपुर छोड़ दो, नहीं तो तुम्हारे खून के जिम्मेदार तुम खुद होगे।’ तृणमूल का जनताविहीन लोकतंत्र।”

भाजपा के इन आरोपों पर सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस ने निराधार बताते हुए इससे इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले बड़े पैमाने पर तृणमूल के नेता पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं। जिसके बाद टीएमसी की तरफ से कहा गया कि चुनाव से पहले पार्टी से कचरा साफ हो रहा है।

Arindam Bhattacharya

वहीं TMC छोड़ने वाले नेताओं को लगातार धमकी भी दी जा रही है। इन आरोपों को लेकर भाजपा लगातार टीएमसी पर हमलावर रही है। फिलहाल भाजपा में शामिल होने के बाद ‘वाई’ श्रेणी का सुरक्षा पाने वाले विधायक भट्टाचार्य ने कहा कि ‘ऐसी धमकियां उनके लिए नयी नहीं’ हैं। इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिलती रही हैं।

भट्टाचार्य ने कहा, ‘मैंने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी है। मेरे लिए यह नया नहीं है। मुझे भाजपा में शामिल होने के बाद से जान से मारने की धमकी लगातार मिल रही है। धमकी ही नहीं, मुझ पर हमला भी हुआ है। पुलिस में शिकायत दर्ज करा भी देंगे तो इसका भी कोई फायदा नहीं है। मैंने पार्टी में अपने वरिष्ठों को सूचित कर दिया है।’