newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mundka: उपहार सिनेमा की तरह ही मुंडका अग्निकांड के आरोपी उड़ाएंगे कानून का मखौल?

Mundka: अतीत के आईने से देखने पर जाहिर हो रहा है कि इंसाफ की संभावना जन्म लेने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज से 24 साल पहले राजधानी दिल्ली में उपहार सिनेमा में भी आग ने अपना तांडव दिखाया था। उस वक्त उपहार सिनेमा में भारी संख्या में दर्शक बॉर्डर फिल्म देखने गए थे।

नई दिल्ली। चलिए, मुंडका चलते हैं, जहां तीन मंजिल इमारत आग की जद में आकर झुलस रही है। अग्निशमन विभाग के कर्मी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। कर्मियों द्वारा आग की लपटों के बीच कई लोगों के फंसने की संभावना व्यक्त की जा रही है। अब तक 27 लोगों की मौत तो 12 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। फिलहाल उन्हें उपचार हेतु समीप के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अब तक 30-40 लोगों के फंसे होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, कंपनी के मालिक हरिश गोयल और वरूण गोयल को हिरासत में लिया जा चुका है। इनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है। लेकिन क्या इतने भर से ही बात बन जाएगी। क्या जिन लोगों ने इस अग्निकांड में अपनों को खोया है, उन्हें इंसाफ मिल पाएगा? क्या आगामी दिनों में संभावित कार्रवाई के उपरांत आरोपितों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आसार जताना उचित रहेगा।

दिल्ली: लाजपत नगर की दुकानों में लगी आग, मौके पर पहुंची 26 फायर ब्रिगेड गाड़ियां - Fire broke out in Delhi Lajpat Nagar shops 26 fire brigade vehicles reached the spot - AajTak

अतीत के आईने से देखने पर जाहिर हो रहा है कि इंसाफ की संभावना जन्म लेने से पहले ही दम तोड़ दे रही है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि आज से 24 साल पहले राजधानी दिल्ली में उपहार सिनेमा में भी आग ने अपना तांडव दिखाया था। उस वक्त उपहार सिनेमा में भारी संख्या में दर्शक बॉर्डर फिल्म देखने गए थे। लेकिन दुर्भाग्यवश सिनेमा में मौजूद ट्रांफॉर्मर रूम में आग लग गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप धारण कर न जाने कितने ही लोगों को अपनी आगोश में ले लिया। इस भयावह आग की जद में आकर 59 लोगों की मौत हो गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हो गए थे। हालांकि, इस मामले की जांच करते हुए पीड़ित के परिजनों को 25 करोड़ रूपए का जुर्माना दिया गया था। इसके बाद सिनेमा घर के मालिक सुशिल गोपाल अंसल समेत 16 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस भयावह आग की जद में आए लोगों ने खिड़की  से कूदकर अपनी बचाई थी।

Fire In Building Near Mundka Metro Station Has Been Brought Under Control | Delhi Fire: मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू, हादसे में 27

लेकिन विडंबना देखिए दीर्घ इंतजार के बाद भी हताहतों व मृतकों के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला। 13 अप्रैल 2013 को उपरोक्त मुद्दे की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब जब मुंडका स्थित कंपनी में आग ने भयावह तांडव से लोगों को अपनी आगोश में लपेट लिया है, तो ऐसी स्थिति में आगे चलकर पुलिस समेत अन्यत्र जांच एजेंसियों की तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। क्या इस मामले में आरोपित लोगों के खिलाफ क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम  पोस्ट.कॉम