newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Himanta vs Kejriwal: ‘आपके स्कूल देखने कब आऊं’, केजरीवाल ने असम के सीएम हिमंत से पूछा सवाल, लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन

Himanta vs Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ”हमारे यहां कहावत है। कोई पूछे “मैं कब आऊं” और आप कहें “कभी भी आ जाओ” इसका मतलब होता है “कभी मत आओ”। मैंने आपसे पूछा “आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं” आपने बताया ही नहीं। बताइए कब आऊं, तभी आ जाऊंगा।”

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) के बीच ट्विटर पर वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर दोनों दिग्गजों के बीच सोशल मीडिया पर कोल्ड वार छिड़ गया है। बता दें कि 24 अगस्त से शुरू हुआ ये जुबानी जंग आज यानि शनिवार 27 अगस्त जारी है। दरअसल, सीएम केजरीवाल ने असम के मुख्यमंत्री सरमा के ट्वीट पर पलटवार करते हुए जवाब दिया। जिस पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। हाल ही में दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने असम के स्कूलों को लेकर हिमंत सरमा को घेरने की कोशिश की थी। जिसके बाद शुक्रवार को असम सीएम ने केजरीवाल को एक के बाद एक ट्वीट कर करारा जवाब दिया। साथ ही असम के स्कूलों की जमकर प्रशंसा की। अब एक बार फिर शनिवार को अरविंद केजरीवाल ने उनके ट्वीट पर जवाब दिया है।

himanta-biswa-sarma

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा, ”हमारे यहां कहावत है। कोई पूछे “मैं कब आऊं” और आप कहें “कभी भी आ जाओ” इसका मतलब होता है “कभी मत आओ”। मैंने आपसे पूछा “आपके सरकारी स्कूल देखने कब आऊं” आपने बताया ही नहीं। बताइए कब आऊं, तभी आ जाऊंगा।”

इससे पहले शुक्रवार को सीएम हिमंत बिस्वा ने ट्वीट कर लिखा,” जब आप असम में होंगे, जिसकी आप बहुत सख्त इच्छा रखते हैं, तो मैं आपको हमारे मेडिकल कॉलेजों में ले जाऊंगा, जो आपके मोहल्ला क्लिनिक से 1000 गुना बेहतर है। हमारे सरकारी उज्ज्वल स्कूल के टीचरों और छात्रों से भी मिलना। और हां, आप देश को No 1 बनाने की चिंता छोड़ दें, वो मोदी जी कर रहे हैं।”

बता दें कि इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब असम सरकार ने राज्य में 34 सरकारी स्कूलों को बंद का नोटिस जारी किया था। दरअसल  एक भी स्टूडेंट 2022 में हाईस्कूल लीविंग सर्टिफिकेट एग्जिम में पास नहीं हुआ था। जिसके बाद इस मामले में सीएम केजरीवाल की एंट्री हो गई थी। उधर सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल के ट्वीट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं कई यूजर्स ने दिल्ली सरकार के शिक्षा व्यवस्था को लेकर केजरीवाल को ही निशाने पर ले लिया।

एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा, केजरीवाल जी, हमारे यहाँ भी एक कहावत है “ऊँची दुकान फीका पकवान” जो आपकी कथनी और करनी पे सटीक बैठती है। न्यूयार्क टाइम्स में खबरे तो छपवा ली, पर जमीनी हकीकत आपके कामो के कीचड़ और गड्डो को साफ दिखलाती है।